सारंगढ़ में छत्तीसगढ़ का प्रभारी विजय जांगिड़ लेंगे कार्यकर्ताओं की अहम बैठक
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ के प्रभारी विजय जांगिड़ रायगढ़ जिला कांग्रेस में बैठक लेने के पश्चात सारंगढ़ अग्रसेन भवन में सारंगढ़ ब्लॉक,शहर कोसीर एवं बरमकेला कॉन्ग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की अहम बैठक लेंगे। ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस संगठन ने सभी बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक जिला प्रदेश स्तर के नेताओं को उक्त विस्तारित बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किया है। उक्त बैठक में क्षेत्र के विधायक रायगढ़ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ब्लॉक नगर कांग्रेस अध्यक्ष सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहेंगे। विजय जांगिड़ जी के इस दौरे को आगामी नए जिले के नए संगठन जिला अध्यक्ष की नियुक्तियों और आने वाले विधान सभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है उनके आगमन को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व स्वागत की तैयारियां की है। सुबह 11:30 बजे अग्रसेन भवन सारंगढ़ में सारंगढ़ विधानसभा एवं लगभग 2:00 बजे बिलाईगढ़ विधान सभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।