CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सारंगढ़ में नवीन शास महिला महाविद्यालय संचालन हेतु बिलासपुर की टीम ने किया निरीक्षण

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

नए महिला कॉलेज के नवीन बिल्डिंग बनते तक शास कन्या स्कूल में इस सत्र लगेंगे क्लासेस

सारंगढ़ न्यूज़/ नवीन जिला बनने के साथ-साथ सारंगढ़ में अब इसी सत्र से नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाने हेतु भवन की जगह एवं अन्य संबंधित आवश्यकता हेतु बिलासपुर से आए अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया, संबंधित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ बिलासपुर से आई टीम अधिकारी एवं गणमान्य जन की उपस्थिति में आवश्यक प्रस्ताव पारित किये गये। सूत्रों की माने तो इसी सत्र से शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राएं प्रथम वर्ष बीएससी, बीए, बीकॉम में प्रवेश ले सकेंगे। उक्त महाविद्यालय का बजट सत्र में भी शामिल किया गया है, जिसके लिए बिलासपुर के अधिकारियों के साथ चिन्हांकित महाविद्यालय के प्राचार्य गण, गण मान्य जन और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कॉलेज बिल्डिंग के लिए तीन प्रमुख जगह देखकर प्रस्तावित की गई। जिसमें सर्वप्रथम टीसी पीसी रानी सागर, मुक्तिधाम के बगल बिलासपुर रोड तथा बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम गधा भाटा रोड को प्रमुखता से देखकर बैठक आहूत कर प्रस्तावित किया गया। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से बिलासपुर से आई टीम के अधिकारी आर के चौहान सहायक संचालक बिलासपुर, बेस मैडम प्रभारी प्राचार्य केजी कॉलेज रायगढ़, डीआर लहरें प्राचार्य शासकीय कॉलेज सारंगढ़, अरुण मालाकार कांग्रेस जिलाध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री एवं शास महावि जन भागीदारी सदस्य, बैरागी सर प्राचार्य शासकीय कन्या हाई स्कूल, मुकेश कुर्रे एबीईओ शिक्षा विभाग, आर आई देवमती सिदार सारंगढ़, आर आई इदरीश अशर्फी खान, विष्णु देव सिदार पटवारी नवरंगपुर, हरिशंकर देवांगन पटवारी कटेली, बीजू चौहान कोटवार, उसतराम पटेल सहायक अध्यापक शासकीय कॉलेज सारंगढ़, छात्रनेता रामसिंह ठाकुर, अरुण निषाद पत्रकार आदि शामिल रहे।
शासकीय महाविद्यालय की बिल्डिंग को लेकर उक्त गणमान्य जन ने अपने विचार भी रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button