सारंगढ़ में बढ़ते अपराध के खिलाफ कल नगर बंद
“प्रखरआवाज@न्यूज”
समस्त व्यापारियो ने अपराधियो के खिलाफ एकजुट होकर किया सारंगढ़ बंद का ऐलान
पुलिस से बेखौफ होकर आम नागरिकों को मिल रही अपराधियो से धमकी
सारंगढ़ न्यूज/ पान पानी पैलगी की पावन शांत नगरी अब अशांति के साए में है, पुलिस के होते हुए भी आम नागरिकों को अपराधियो से धमकियां मिल रही है, व्यापारीयों ने ऐसे माहौल में थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौप कर शहर की बिगड़ती स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की, और अपराधियो के मन में पुलिस का भय ना होने की बात कहते हुऐ विरोध स्वरूप नगर बंद का ऐलान किया।
व्यापारियो ने आगे बताते हुऐ कहा कि पिछले एक महिने के भीतर हुई दो बेखौफ हत्याएं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में चूक को स्पष्ट करती है अब व्यापारीयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी इस बात को लेकर व्यापारीयों ने आक्रोश का माहौल है।
आगे देखते है की पुलिस प्रशासन आगे क्या अपराधियो पर लगाम लगा पाएगा ?