सारंगढ़ में भ्रष्ट्राचार पर लगाना होगा लगाम- मयूरेश केशरवानी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ न्यूज/ भारतीय जनता पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी एवं वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद मयूरेश केशरवानी ने प्रेस के माध्यम से कहा कि प्रदेश में जिस समय कांग्रेस की सरकार थी उन दिनों सारंगढ़ के प्रत्येक विभाग में भ्रष्ट्राचार का आलम था और बहुत से अधिकारी कर्मचारी भ्रष्ट्राचार में लिप्त रहे हैं, लेकिन अब सरकार बदल गई है ऐसे में सारंगढ़ में भी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना उच्चाधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है। कुछ विभागों के बाबुओं के बारे में लगातार शिकायतंे मिल रही है तो वहीं कुछ पटवारियों समेत कुछ ग्रामों के सचिवांे के बारे में लगातार जनता से शिकायत जानने सुनने को मिल रही है। ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बकायदा शिकायत पत्र प्रेषित कर कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को कागज सौंपा जाएगा। इन कर्मचारियों और अधिकारियों को सनद रहे कि प्रदेश में सरकार बदल चुकी है ऐसे में आज जन मानस को इस भाजपा सरकार में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। प्रदेश में सरकार बदलने से अधिकारियों को भी इस बात का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है कि आम जनता के हितों को लेकर भाजपा सरकार बहुत ज्यादा संवेदनशील रहती है ऐसे में सारंगढ़ अंचल में भी आम जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की उच्चस्तरीय शिकायत की जाएगी। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेता, वार्ड क्रमांक 04 से पार्षद और जिला मिडिया प्रभारी मयूरेश केशरवानी के द्वारा कही गई।