CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सारंगढ़ में सट्टा और मटका बाजार के बाद अब क्रिकेट सट्टा की धूम

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

वर्ल्ड कप के सीजन में शहर के बीचो – बीच लग रहा क्रिकेट सट्टा का दाव, सटोरियों पर नहीं है खाकी वर्दी का खौफ

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ में सट्टा और मटका व्यापार के बाद अब क्रिकेट सट्टा की धूम मची हुई है, वैसे तो जहां सारंगढ़ को पान पानी फौलादी की नगरी से जाना जाता है वही छोटे से लेकर बड़े नामचीन लोग जुआ क्रिकेट सट्टा व्यापार में लाखों करोड़ों का फायदा कंकर करोड़ परिवारों को निगल रहे हैं जुआ फड़े निकली और क्रिकेट सट्टा का मायाजाल से मालामाल हो रहे चंद लोग शहर आंचल और समाज में जहर घोल रहे हैं। छोटे-छोटे युवा भी क्रिकेट सट्टा की जाल में फसते जा रहे हैं, कुछ महीनों पूर्व शहर के एक संभ्रांत व्यापारी परिवार के युवा से लाखों रुपए के लेन दिन की खबरें चर्चा पर रही। आज का युवा शॉर्टकट में पैसे कमाने की लालच में सट्टा के मकड़ जाल में फसता जा रहा है। नगर के बीचो – बीच संचालित सट्टा व्यापार में युवा घीरते जा रहे हैं। गौरतलब हो की एक ओर वर्ल्ड कप का सीजन चल रहा है और दूसरी ओर क्रिकेट का सट्टा व्यापार आसानी से फल-फूल रहा है, जिसकी चर्चा गर्म है।

जुवाडियो और सटोरियों को नहीं है खाकी वर्दी का खौफ – आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही करने का गम भरने वाली सारंगढ़ के खाकी वर्दी पर अब जीवाणुओं और क्रिकेट सटोरियों का कोई खौफ नहीं है। जानकारों की माने तो अगर सारंगढ़ में जुआ और क्रिकेट सत्ता और मटका व्यापार पर अंकुश है तो फिर थाने में प्रकरण कैसे दर्ज हो रहे हैं सूत्र को माने तो कुछ दिनों पूर्व कुछ सटोरियों को सारंगढ़ थाने में लाकर पूछताछ करने की खबरें हैं उसके बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है शायद आचार संहिता आम आदमियों के लिए ही है। मौखिक जानकारी और लिखित शिकायतों के बाद अखबार की सुर्खियों में प्रतिदिन खबरों मीडिया अधिकारियों के आंख खोलने का काम कर रही है मगर स्टाफ की कमी का रोना रो रहे खाकी वर्दी वाले समय का इंतजार कर रहे हैं। गांव-गांव में महुआ शराब पकड़ने में व्यस्त पुलिस जुआ मटका और क्रिकेट सट्टा को आखिर क्यों नजर अंदाज कर रही है ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button