सारंगढ़ यादव समाज ने अहीर रेजिमेंट की मांग के लिए निकाली कलश यात्रा
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा 1964 के युद्ध में रेजांग-ला में हुए शहीदों को नमन करते हुए वीर अहीर अमर शहीदों की रज कण कलश यात्रा का आज सारंगढ़ में शुभारंभ किया गया. यह गौरव कलश यात्रा दर्जनभर गांवों में घूम कर वीरों की शहादत को जन जन तक पहुंचाएगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के अध्यक्ष श्रीमान राजेंद्र कुमार यादव सतीश यादव अरुण गुड्डू यादव मितेंद्र यादव फकीरा यादव देवेंद्र यादव सत्येंद्र बरगाह सतीश यादव अनिल गोपाल अधिवक्ता अनिल गोपाल प्रदीप यादव दिलीप यादव दिलीप चौधरी धीरज गोपाल रवि यादव नरेश प्रधान जानू यादव दीपक यादव पितांबर अरविंद संजय संतोष बंटी मुकेश धीरज गौतम प्रिंस आशीष रवि गोविंद परमेश्वर उमेश चंद्र पुजारी जीवन यादव जी गजेंद्र शुभम सौरभ नितिन अवधेश ठेठवार रामकुमार स्नेहिल चेतन देवांशु रमाकांत कृष्ण कुमार अविरल एवं सभी यादव समाज के बाल गोपाल उपस्थित रहे