सारंगढ़ रायपुर रोड में खुला आरोग्य अमृत तुल्य चाय सेंटर
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
बप्पा बेकरी के साथ अब सारंगढ़ वासियों को भी मिलेगा अमृत तूल्य चाय
आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के साथ बिना साइड इफेक्ट के मिलेंगे स्वादिष्ट चाय की वैरायटी
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ वासियों को अब आरोग्य अमृत तुल्य चाय चुस्कियां लेने का अवसर नया सेंटर खुलने से मिल रहा है, बड़े शहरों की तर्ज पर अब सारंगढ़ में भी आरोग्य अमृत तुल्य चाय सेंटर खुल चुका है जहां 20 से 25 प्रकार के चाय का स्वाद आप ले सकते हैं। गौरतलब हो कि बप्पा बेकरी एवं रेस्टोरेंट्स के साथ आरोग्य अमृत तुल्य चाय सेंटर जिनके प्रोपराइटर आशुतोष पटेल जी पिता गणेश राम पटेल रायपुर रोड मिशन स्कूल सारंगढ़ है, जिसमें जड़ी बूटी, आयुर्वेदिक चाय के साथ बिना साइड इफेक्ट के लेमन टी, ब्लैक टी, ग्रीन टी, गुड़ की चाय, तुलसी की चाय, हल्दी दूध, कॉफी चॉकलेट, कॉफी कैफे चीनो, ब्लैक कॉफी, मसाला चाय जैसे कई वैरायटी उम्दा स्वाद के साथ स्वस्फूर्त लोगों को पीने में मिलेगा।
आज सारंगढ़ विधायक आशुतोष भवन रायपुर रोड पहुंचकर पूजा अर्चना में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया और लाल रिबन काटकर उक्त दुकान की ओपनिंग की।