CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़ विधायक एवं जिलाध्यक्ष ने कॉलेज के नैक मूल्यांकन पियर टीम से की मुलाकात

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ विधायक एवं जिलाध्यक्ष ने कॉलेज के नैक मूल्यांकन पियर टीम से की मुलाकात

सारंगढ़ न्यूज़/ पंडित लोचन प्रसाद पांडे शास स्नातक महाविद्यालय सारंगढ़ में महाविद्यालय निरीक्षण में पहुंचे नैक मूल्यांकन पियर टीम के अधिकारी डॉ के सी शर्मा चेयरपर्सन (हरियाणा कुरुक्षेत्र), डॉ जी कवादिया (सदस्य कॉर्डिनेटर) इंदौर, डॉ एम पी जोसेफ (सदस्य) केरल
से सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी, (उपाध्यक्ष अनु जाति प्राधिकरण छग शासन) एवं रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, जनपद उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े,संजय दुबे अध्य्क्ष जनभागीदारी गोल्डी नायक जिला महामंत्री दुर्गेश स्वर्णकार विधायक प्रतिनिधि ने भेंट की। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ लहरें एवं प्रोफेसर स्टाफ उपस्थित रहा। नैक टीम में भविष्य में सोशल वर्क एवं पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण जैसे कार्यों को जन सहयोग से करने और महाविद्यालय के विकास संबंधी कई विषय पर चर्चा की। विधायक जी ने दूसरे प्रदेशों से आए नैक मूल्यांकन के अधिकारियों का अभिवादन किया गुलदस्ता भेंट किया उन्होंने भूपेश सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा निरंतर महाविद्यालयों के विकास के लिए छात्र हित में कार्य करने महाविद्यालय को बाउंड्रीवॉल, छात्रावास, बोर उत्खनन, वाटर कूलर जैसे कई विकास कार्य प्रदान करने की बात कही साथ ही भविष्य में जो भी महाविद्यालय की नितांत मूल आवश्यकता होंगी उसे सब मिलजुल कर अवश्य पूरा करेंगे। जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने आगंतुक अधिकारियों का अभिवादन किया जो कि उक्त महावि के संस्था में आईक्यूएसी सदस्य भी हैं, उन्होंने कहा आप लोगों का सहयोग और मार्गदर्शन छात्र हित और शिक्षा स्तर को निश्चित रूप से आगे बढ़ाएगा, आप के बताए टिप्स पर जन सहयोग के साथ कार्य करेंगे। महावि की संस्था और समिति को हम सहयोग करेंगे। हमें आप सभी से बहुत अपेक्षाएं हैं, सारंगढ़ का शैक्षणिक विकास हम सबका विकास है। उक्त अवसर पर डॉ डीपी तिर्की, डॉ एस के एक्का, डॉ अर्चना पाटले नैक प्रभारी, प्रो लोकेश्वर पटेल, प्रो उसत राम पटेल प्रो एस सी नेताम आई क्यू एसी प्रभारी, प्रो डीपी एस पैकरा प्रसन्न शर्मा संतोष आत्म पूज्य निवेदिता दीदी आदि जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button