सारंगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव में नव प्रवेशी छात्रों को विधायक व जिला कलेक्टर ने तिलक आरती कर स्वागत किया
“प्रखरआवाज@न्यूज”
शिक्षा जीवन में जरूरी, इससे बच्चे हर लक्ष्य को पा सकेंगे – उत्तरी जांगड़े विधायक
शिक्षा है तो सब कुछ है, अभी पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे – डॉ फरिहा आलम जिला कलेक्टर
बच्चे शिक्षित होंगे तो समाज और देश का विकास होगा – सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष
भूपेश बघेल की आत्मानंद स्कूल हर वर्ग के लिए शिक्षा की धरोहर – गोल्डी नायक संपादक
शिक्षा में लगन मेहनत अनुशासन जरूरी – प्रकाश भारद्वाज अति कलेक्टर
शिक्षा लक्ष्य प्राप्ति का प्रमुख साधन – डेजी रानी जांगड़े डीईओ
नवप्रवेसी सभी बच्चों व छात्रों को बधाई – रामनाथ सिदार उपा नपा
सारंगढ़ न्यूज़/सारंगढ़ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खेल भाटा में आज शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर आरती उतारी, जिले की कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्धकी जी ने बच्चों को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। नगर पालिका अध्यक्ष ने नव प्रवेश की बच्चों को तिलक लगाई। कार्यक्रम के शुभारंभ में छत्तीसगढ़ के राज गीत अरपा पैरी के धार तथा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
संस्था के प्राचार्य सुदीप प्रधान ने मंच पर आसीन श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक, डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी जिला कलेक्टर, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, डेजी रानी जांगड़े जिला शिक्षा अधिकारी, गोल्डी नायक संपादक एवं जिला कांग्रेस महामंत्री महावि सदस्य जन भागीदारी, रामनाथ सिदार नगरपालिका उपाध्यक्ष, दीपक थवाईत पत्रकार, तिवारी सर वरिष्ठ शिक्षक का गुलदस्ता भेंट कर अभिवादन किया, अभिवादन पश्चात विधायक “श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी” ने मंच को उद्बोधित करते हुए कहा सभी बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव पर शुभकामनाएं, हम सभी आपका स्वागत करते हैं। आप हमारे भविष्य हो, शिक्षा समाज और देश को आगे बढ़ाता है। आप शिक्षित होंगे तो आपका भविष्य सुनहरा होगा, भूपेश बघेल जी ने स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलकर हर वर्ग को चाहे वह किसान व्यापारी अधिकारी जनप्रतिनिधि मजदूर के बच्चे हो उन्हें निशुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा, समानता की शिक्षा का अधिकार दिया। आप सभी के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, मैं भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करती हूं और आप सब बच्चों से अनुरोध करती हूं कि आप खूब पढ़ो और आगे बढ़ो।
जिले की संवेदनशील कलेक्टर “डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी” ने कहा शाला प्रवेश उत्सव में आप सभी का अभिवादन, सामने बैठे छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को प्यार, शिक्षा है तो सब कुछ है। आप जीवन के स्वर्णिम काल में है, आप अपने जीवन के उस काल में है जो आप सोचेंगे और उस दिशा में मेहनत करेंगे सो आप वो बनेंगे। अभी पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे। जिला कलेक्टर ने एक – एक कर छात्रों को मंच में आमंत्रित कर उनसे सवाल पूछे उनको मोटिवेट किया और कहां कि आप बच्चे बेधड़क होकर मंच पर आकर बोले सवालों के जवाब दें और खूब मन लगाकर पढ़ो और 5 साल 10 साल बाद मैं जहां भी रहूं आप सामने बैठे बच्चे आ कर मुझे बताएं कि आज मैं इस पद में हूं और आप हमारे स्कूल आकर उद्बोधित कर हमें मार्गदर्शन देकर मोटिवेट किया था। उससे मुझे अपार खुशी होगी जीवन में शिक्षा बेहद जरूरी है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती “सोनी अजय बंजारे” ने बच्चों को सम्मान करते हुए कहा कि आप बच्चे कल का भविष्य है, आप खूब मन लगाकर पढ़ें आगे बढ़े।
जिला कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रेस के संपादक “गोल्डी नायक” ने कहा कि जीवन में हर जगह शिक्षा काम आती है शिक्षा अपने लक्ष्य तक पहुंचने का बड़ा माध्यम है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की आत्मानंद स्कूल हर वर्ग के लिए शिक्षा की धरोहर साबित होगी, भूपेश बघेल जी ने अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा निशुल्क हर वर्ग को समानता के साथ शिक्षा लेने का अवसर प्रदान किया है। सारंगढ़ में विधायक उत्तरी जांगड़े जी के प्रयासों से अब ग्रामीण वनांचल क्षेत्र कोसीर एवं डोंगरीपाली में भी आत्मानंद स्कूल संचालित होंगे, जिसका आदेश आ चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ विधायक जी भी बधाई के पात्र हैं आप सब खूब पढ़े अनुशासित बने।
अतिरिक्त कलेक्टर “प्रकाश भारद्वाज” ने कहा शिक्षा से जुड़ी आत्मानंद स्कूल आगे चलकर शिक्षा की अहम बुनियाद होगी, आप सभी बच्चे लगन से मेहनत करें इसका फल आपको अवश्य मिलेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी “डेज़ी रानी जांगड़े” ने बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा समाज और देश को आगे बढ़ाती है, शिक्षित व्यक्ति विकास की गति को आगे बढ़ाता है। आप पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे।
नगर पालिका उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार ने कहा आज शिक्षा का महत्व सबसे ज्यादा है। आप अच्छी शिक्षा ग्रहण कर कलेक्टर एसपी बड़े अधिकारी जनप्रतिनिधि इंजिनियर डॉक्टर सब बन सकते हैं, इमानदारी से पढ़ाई करना बहुत आवश्यक है।
अंतिम उद्बोधन स्वरूप संस्था के प्राचार्य “सुदीप प्रधान” ने कहा कि हमारे विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में जिले में अग्रणी रहा है, स्कूल से जिले के टॉपर छात्र नेशनल खिलाड़ी अध्ययनरत हैं। शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर आप सभी छात्र छात्राएं मंचासीन अतिथि शिक्षक और पालक सभी मैं आभार व्यक्त करूंगा तत्पश्चात स्कूल के 10वीं 12वीं के मेरिट छात्रों को विधायक जिला कलेक्टर और अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया उन्हें पुस्तकें भेंट की और उन्हें बधाई दी। छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साईकिल वितरण किया गया। विधायक जी के साथ अतिथियों ने साला प्रांगण में फलदार पौधों का रोपण किया।
उक्त कार्यक्रम में माननीय श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक, श्रीमती डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी जिला कलेक्टर, श्रीमती सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, प्रकाश भारद्वाज अतिरिक्त कलेक्टर, श्रीमती डेजी रानी जांगडे जिला शिक्षा अधिकारी, गोल्डी नायक संपादक महामंत्री जिला कांग्रेस कमिटी रायगढ़, रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नपा परिषद, प्राचार्य सुदीप प्रधान, दीपक थवाईत पत्रकार वरिष्ठ सेवा निर्वित शिक्षक तिवारी जी मंच में आसीन रहे। उक्त कार्यक्रम में व्याख्याता शिक्षक गण भरत लाल देवांगन, प्रकाश जायसवाल, श्रीमती राजकिरण बग्गा, राजकुमार जांगड़े, खेमराज जी, हरि कृष्ण साहू, प्रदीप दस, अर्पणा मिश्रा, बसंत दुबे और स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाये नव प्रवेश छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।