CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग ने मज़ार में प्रकाश व स्वागत द्वार के लिए सीएमओ को दिया ज्ञापन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष से रखी मांग अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

सारंगढ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने नगरपालिका सीएमओ संजय सिंह से मुलाकात कर हजरत बाबा रहमत शाह मजार में सुरक्षा की दृष्टि से स्वागत द्वार एवं मज़ार से लगे कब्रगाह पर प्रकाश व्यवस्था करने का ज्ञापन सौंपा। वही नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे एवं विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे जी को उक्त समस्या से अवगत कराते हुए उनसे भी दरख्वास्त की। जिस पर विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे ने उक्त समस्या से निजात के लिए उन्हें आश्वाशीत
किया।

अल्पसंख्यक विभाग सारंगढ़ नगर अध्यक्ष हारुन खान ने संगठन एवं समाज की ओर से वर्षों पुराने मजार की सुरक्षा एवम अन्य मूल व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि आस्था के प्रतीक वर्षो पुराने मज़ार की व्यवस्था दुरुस्त होंनी चाहिए, जिसकी मांग हमने नगर सरकार व अधिकारियो से की है। जिन्होंने हमें पूर्ण रूप से आश्वासित किया है। उक्त अवसर पर जमात के अध्यक्ष अकबर खान, हारून खान नगर अध्यक्ष अल्पसख्यक विभाग, छोटू खान नगर महामंत्री, वसीम खान उपाध्यक्ष, शाहजहां खान, साहिल खान, तौसिम रज़ा, चिंटू खान, बिट्टू खान, रमीज राजा आदि जमात के वरिष्ठ जन शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button