सारंगढ में गणतंत्र हरी हाट मेला का हुआ शुभारंभ
“प्रखरआवाज@न्यूज”
झूला,मीना बाजार,दुकाने होटल सजकर तैयार
सारंगढ न्यूज/ सारंगढ़ का हरिहात मेला बहुत ही प्रसिद्ध है जिसकी शुरूआत 26 जनवरी से प्रारंभ हुआ है जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। बता दे कि अंचल में विशेष पहचान रखता है जो सारंगढ़ क्षेत्र का एकमात्र प्राचीन हरि हाट मेला है जिसे देखने दूर-दूर से विभिन्न जिलों से लोग यहां पहुंचतें हैं। इस वर्ष इस मेले का आयोजन 9 दिनों तक चलेगा जिसकी शुरूआत 26 जनवरी से हो रही है जो 3 फरवरी तक चलेगा। इस वर्ष भी मेले में प्रमुख आकर्षण का केंद्र जैसे आकाश झूला,ब्रेक डांस झूला, टोराटोरा, ड्रेगन झूला, मीना बाजार एवं अन्य मनोरंजक चीजों की दुकानें, व होटलें सजकर तैयार हो चुकी है व क्षेत्रवासियों में हरि हाट मेले को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। वहीं मेला आयोजन समिती के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में दुकानदारों को यहां दुकान लगाने व समस्त क्षेत्रवासियों को मेला देखने पहुंचने विशेष निवेदन किया गया है।