सारंगढ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 165 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे
“प्रखरआवाज@न्यूज”
मंच में प्रोटोकॉल को लेकर विधायक उत्तरी जांगड़े ने विनम्रता से जनप्रतिनिधियों के नजर अंदाजगी पर जताया ऐतराज
जिला कलेक्टर ने भी प्रोटोकॉल के सम्मान में विभाग अधिकारियों को दी नसीहत
जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा वैवाहिक जोड़ों को दी गई भेंट और आशीर्वाद
विधायक जिला कलेक्टर के साथ जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, समाज सेवी, गणमान्य जन व विभागीय अधिकारियों ने वैवाहिक जोड़ों को दिया आशीर्वाद
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 7 मार्च को सुबह 11 बजे से लगभग 165 जोड़ी वर वधु का सामूहिक विवाह जिला मुख्यालय सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में संपन्न हुआ। उक्त विशाल विवाह कार्यक्रम में विधायक, जिला कलेक्टर जनप्रतिनिधि पत्रकार अधिकारी व आमजन वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।
महिला बाल विकास जिला परियोजना के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह के कार्यक्रम में क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, जिले के कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य गण, पाषर्दगण, जिला प्रशासन के अधिकारियों, पत्रकारों और गणमान्य जन की उपस्थिति में 165 वर व वधुओं को परिणय सूत्र में विधि विधान से बांधा गया और सभी ने शुभ आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला परियोजना अधिकारी श्री राजपूत, ब्लॉक परियोजना अधिकारी सारंगढ़ के के साहू एवं बिलाईगढ़ बीपीओ विजय सरल, सुपरवाइजर गण ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय अभिवादन किया। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला कलेक्टर धर्मेश साहू, वासु जैन आईएस एसडीएम, परियोजना निर्देशक हरिशंकर चौहान, जिला चिकित्सा अधि. डॉ एफ आर निराला, नपाध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, जनपद उपाध्यक्ष चंद्र कुमार नेताम, पार्षद गण श्रीमती कमला किशोर निराला, मयूरेश केसरवानी, सरिता गोपाल, सरिता शंकर चंद्रा, किरण नंदू मल्होत्रा, मंजूलता आनंद पूर्व पार्षद, प्रभा तिवारी पूर्व एल्डरमैन, श्रीमती सरिता भारती जिला पंचायत सदस्य भटगांव, श्रीमती मीरा धरम जोल्हे पूर्व जिला पंचायत सदस्य, गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, अब्बास अली सैफी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रमजीवी संघ, अरुण गुप्ता एनजीओ डॉ तिवारी के साथ अन्य अधिकारी गणमान्य जन और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ।
कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि – मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की अति महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है । इस योजना से वर वधु के जोड़े को 50 हजार रू पुरस्कार दिया जाता है। जिस में पुरस्कार राशि और सामग्री शामिल है। साहू जी ने कहा कि – महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सशक्तिकरण मोदी की गारंटी है । भारत की नारी शक्ति विकसित भारत की शक्ति स्तंभ है ।भारत की नारी को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है । जिसके तहत जन धन योजना के तहत स्वच्छता समूह की महिलाओं ने खाते खुलवाए हैं। इसके साथ ही इन सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंकों के माध्यम से मदद उपलब्ध कराई गई है। आज महिला स्व सहायता नहीं राष्ट्र सहायता समूह है। जो हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री स्वरोजगार के लिए मुद्रा लोन दिया जा रहा है, जिसमें बिना गारंटी के ऋण लेकर अपना व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं। छग सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना भी महिलाओं के हित के लिए प्रारंभ किया गया है।
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना का शुभारंभ ठीक 11 बजे हुआ, जहां सैकड़ों बाराती बाजे गाजे के साथ गढ़ चौक से आतिश बाजी करते हुए निकले नोडल विभाग महिला बाल विकास के साथ जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुख और नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। एक वेदी पर चार वर वधू आहुतियां दे रहे थे । मंच पर विराजित पंडित जी के द्वारा मंत्रों का उच्चारण किया जा रहा था , जिन्हें उपस्थित वर और वधू उनके निर्देश के अनु रूप कार्य कर रहे थे । वर वधू उनके परिवार एवं बारातियों की भोजन की व्यवस्था भी सरकारी रहा । वर वधु को ₹21 हजार का चेक व 29 हजार रुपया की सामग्री दिया गया। मंच का सफल संचालन शिक्षिका प्रियंका गोस्वामी जी ने किया। इस विवाह के लिए वर वधु की जोड़ी और उनके परिवार को सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए महिला बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मंच में प्रोटोकॉल को लेकर विधायक ने विभाग को दी कड़ी नसीहत – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व महिला बाल विकास के कार्यक्रम में महिला जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल को लेकर विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने मंच से नाराजगी जाहिर की उन्होंने महिला बाल विकास विभाग को स्पष्ट शब्दों में कहा यह विभाग महिलाओं के उत्थान सशक्तिकरण और सम्मान देने के कार्यों में प्रमुख रूप से गिना जाता है जो उनकी हम जवाबदारी है। जिला स्तरीय जिला प्रशासन महिला बाल विकास का कार्यक्रम है और एक नेक कार्य से जुड़ा हुआ है। मंच में विभाग के द्वारा सभी को सादर आमंत्रित किया गया है उस पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का विभाग को ध्यान रखना चाहिए। उसके पूर्व स्वयं जिला कलेक्टर ने अभिवादन को लेकर स्वस्फूर्त पहल की जिनकी सभी ने सराहना की।