सारंगढ में शिक्षकों का अनिश्चित कालीन आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ न्यूज़/ वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर सारंगढ के समस्त सहायक शिक्षक/प्रधान पाठक/शिक्षक अनिश्चित कालीन आंदोलन पर चले गए हैं जिससे कई शालाओं में ताला लटका हुआ है और कई शालाओं में बच्चे स्कूल तो जा रहे हैं पर केवल मध्यान्ह भोजन तक ही सीमित रह गए हैं। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा सी गयी है।
आज अनिश्चित कालीन आंदोलन के दूसरे दिन सैकडों की संख्या में सहायक शिक्षक धरना स्थल पर उपस्थित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध पर्दशन किये।
क्या है मांग– सहायक शिक्षकों की प्रमुख माँग पूर्व सेवा की गणना कर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नति प्रदान करना/20 साल की सेवा अवधी में पूर्ण पेंशन प्रदान करना है।।
जिसके लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन/समग्र शिक्षक फेडरेशन लगातार 4 सालों से सरकार से माँग करते आ रही है। पर सरकार केवल आस्वाशन देकर इनकी मांगों पर ध्यान नही दे रही है। जिससे समस्त शिक्षक संवर्ग में आक्रोश व्याप्त है और सभी अनिश्चित कालीन आंदोलन पर चले गए हैं। मांगे पूरी नही होने पर और भी उग्र आंदोलन करने की बात सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन सारंगढ ने कही है।