सारंगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष के अथक प्रयास से प्रकाशमय हुआ मजार और कब्रिस्तान
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/अल्पसंख्यक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष व सभी अल्पसंख्यक विभाग के सदस्यों ने हजरत बाबा रहमत शाह मजार में सुरक्षा की दृष्टि से स्वागत द्वार और प्रकाश व्यवस्था करने श्रीमती सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष और संजय सिंह सी एम ओ को ज्ञापन सौंपा जिसको देख वर्षों पुरानी मांग को संज्ञान में लेते हुए मजार में तत्काल उक्त परिसर को प्रकाशमय करवाया उक्त अवसर पर जमात के अध्यक्ष शाहजहाँ खान, हारून खान नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग छोटू खान नगर महामंत्री वसीम खान उपाध्यक्ष शाहजहां खान साहिल खान तौसीम रजा चिंटू खान बिंटू खान रमीज रजा व समाज के अन्य सद्स्य मौजूद रहे पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे जी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिह का नगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष हारून खान व जमात अध्यक्ष शाहजहाँ खान व समाज ने जताया आभार जिन्होने हमारे एक निवेदन पर समस्या का तत्काल निराकरण किया गया।