सारंगढ़ मे मचेगी रास गरबा की धूम
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया रास गरबा पाम्पलेट का विमोचन
युवा हेल्प क्लब ने विधायक, जिला कलेक्टर, एसपी एसडीएम व थाना प्रभारी को आमंत्रित कर कार्यक्रम की दी जानकारी
गरबा व डांडिया प्रशिक्षण हेतु सारंगढ़ पहुंचे स्पेशलिस्ट, आप भी जल्द कराएं पंजीयन
गरबा सीखने बड़ी संख्या में उमड़ रही युवतिया बच्चे और महिलाएं
सारंगढ़ न्यूज़/ विगत कई वर्षो की भांति इस वर्ष भी रास गरबा एंड डांडिया नाइट्स का आयोजन सारंगढ में युवा हेल्प क्लब के तत्वधान में आयोजित किया जा रहा है। 1 अक्टूबर व 2 अक्टूबर शाम 6 बजे से निरंतर 2 दिनों तक रास गरबा का भव्य आयोजन श्री ओम होटल सारंगढ़ में किया जाना है। उक्त आयोजन के आमंत्रण निमंत्रण और अनुमति को लेकर आज रास गरबा की आयोजन युवा टीम शुभम राजपूत डांस कंपोजर युवा हेल्प क्लब ने सारंगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी से मुलाकात कर कार्यक्रम में बतौर अतिथि उन्हें आमंत्रित किया साथ ही विधायक प्रमोद उत्तरी गणपत जांगड़े जी के हाथों रास गरबा कार्यक्रम के पाम्पलेट का विमोचन कराया गया। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के नव पदस्थ कलेक्टर डी राहुल वेंकट जी से युवाओं ने मुलाकात की कार्यक्रम की जानकारियां दी और उन्हें आमंत्रित किया तत्पश्चात वे जिला के पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा जी से सौजन्य भेंट कर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए, उन्हें आमंत्रित किया सारंगढ़ एसडीएम श्रीमती मोनिका वर्मा को उक्त कार्यक्रम जानकारी देते हुए उन्हें आमंत्रित किया और उन्हें आवेदन भी सौंपा। युवा हेल्प क्लब ने सारंगढ़ नव पदस्थ थाना प्रभारी विजय पैकरा जी से मुलाकात की कार्यक्रम की जानकारी दी और कार्यक्रम दरमियान पुलिस बल की भी मांग की। विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष कार्यक्रम को खास बनाने के लिए जहां गरबा व डांडिया प्रशिक्षण के लिए खास तौर पर बिलासपुर से सुरेंद्र अहिरवार गुरुजी को बुलाया गया है तो वहीं सुबिन पटेल डांस फ्लिपर भी डांडिया की ट्रेनिंग यहां देंने के लिए पहुच चुके हैं उनके साथ मे जेनिश बाइकिंग क्वीन का आगमन भी सारंगढ में हो चुका है। डांडिया के कार्यक्रम को धमाकेदार और शानदार बनाने के लिए पिछले वर्षो की तुलना में युवा हेल्प क्लब के मुखिया शुभम सिंह राजपूत के द्वारा पहले से बेहतर व दमदार आयोजन किये जा रहे हैं। आगामी दिनों में होटल श्री ओम में आयोजित डांडिया नाइट्स का कार्यक्रम 2 से 3 दिनों का होगा वहीं डांडिया प्रशिक्षण तारीख 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक बिलासपुर से आये डांडिया मास्टर्स द्वारा दिया जाएगा। 16 सितम्बर से डांडिया प्रशिक्षण बड़ेमठ पारा जापानी बंगला में लगातार 15 दिनों तक जारी रहेगा जहां आप सशुल्क डांडिया प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं और डांडिया में पारंगत हो सकते हैं। रास गरबा सीजन 2022 के लिए एंट्री पास जल्द ही उपलब्ध किये जायेंगे। रास गरबा सीजन 2022 के मुख्य आयोजन कर्ता शुभम सिंह राजपूत ने सारंगढ़ की जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में डांडिया गरबा सीखने हेतु निवेदन किया है और दशहरा के पावन पर्व को धार्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप प्रदान करने के लिए सभी के सहयोग की अपील की।