सारंगढ़ विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान को लेकर ली कांग्रेसियों की बैठक,,,,,,
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
ब्लॉक अध्यक्ष और प्रभारियों को सदस्यता व युवा मितान क्लब बंनाने के कड़े निर्देश
6 दिनों में सैकड़ों सदस्य जोड़ने का दिया टास्क, युंका व छात्र संगठन की महती जवाबदारी
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ पटेल मरार धर्मशाला में आज सारंगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एवं अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिलाध्यक्ष रायगढ़ ने ब्लॉक प्रभारियों के साथ ब्लॉक अध्यक्ष जोन सेक्टर प्रभारियों की मैराथन बैठक ली। राजीव गांधी युवा मितान क्लब एवं कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान और तेज गति देने व पूर्ण करने के निर्देशों के साथ कार्यकर्ताओं को 6 दिनों का टास्क सौपा। डिजिटल सदस्यता अभियान में मुख्य नामांकनकर्ता और नामांकनकर्ता द्वारा बनाए गए ज्यादा सदस्यों को लेकर उन्हें मंच से स्वागत कर शुभकामनाएं दी। विधायक और जिलाध्यक्ष के साथ विधानसभा संयोजक सूरज तिवारी, जिला प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा, कोसीर प्रभारी संजय दुबे, सारंगढ़ नगर प्रभारी गोल्डी नायक, बरमकेला प्रभारी महेश देहरी, सारंगढ़ नगर अध्यक्ष पवन अग्रवाल, सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष ताराचंद पटेल, कोसीर ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु चंद्रा, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, श्रीमती अनीका विनोद भारद्वाज जिप सभापति, श्रीमती मंजूलता आनंद सेवादल प्रदेश महिला संगठक एवं जिला, ब्लाक, नगर कॉन्ग्रेस पदाधिकारी, सेवादल, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई तथा सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और निर्वाचित व मनोनीत जनप्रतिनिधि मंच पर आसीन रहे।
गौरतलब हो कि उक्त बैठक जिला कांग्रेस के महामंत्री विष्णु चंद्राकर सुरीले गीत अरपा पैरी के धार से शुभारंभ हुआ जहां सभी ने खड़े होकर उक्त गीत में भागीदारी निभाई। सर्वप्रथम विधानसभा बूथ संयोजक सूरज तिवारी ने सभा को उद्बोधित करते हुए कहा कि सारंगढ़ विधान सभा में आप सभी कार्यकर्ताओं एवं जोन सेक्टर प्रभारियों को बूथ स्तर में कार्यकर्ताओं को गठन करने की जवाबदारी सौंपी गई लगभग कई ब्लॉक में यह प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिन ब्लॉकों या पंचायतों में अभी भी नहीं हो पाया है उनसे विशेष अनुरोध है कि वह इस पर विशेष ध्यान दें तत्पश्चात सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रभारियों ने अपने ब्लॉकों की सदस्यता अभियान और राजीव गांधी युवा मितान क्लब की स्थिति से अवगत कराया। सारंगढ़ नगर कांग्रेस प्रभारी गोल्डी नायक द्वारा बूथ कमेटियों के गठन और युवा मितान क्लब के गठन को पूर्ण कर लेने की जानकारी दी गई सभी ने ताली बजाकर नगर कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों का अभिवादन किया।
बैठक को प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा ने उद्बोधित करते हुए कहा कि सारंगढ़ सदस्यता अभियान और युवा मितान क्लब की प्रक्रिया को लेकर सारंगढ़ प्रदेश स्तर में नामांकित हुआ है जो आप सब कार्यकर्ताओं की मेहनत है लेकिन फिर भी कई नामांकनकर्ता की स्थिति कमजोर है बरमकेला और कोसीर को और ज्यादा मेहनत करने की विशेष आवश्यकता है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता एवं एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम बाजपेई ने मंच को उद्बोधित किया और जिलाध्यक्ष को आश्वासित किया इन 6 दिनों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं और सदस्यों को जोड़कर हर पंचायत में युवा मितान क्लब का गठन किया जाएगा।
रायगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि आप सब की मेहनत में सारंगढ़ का नाम प्रदेश स्तर तक पहुंचाया और हमने टॉप थ्री में जगह बनाई। डिजिटल सदस्यता अभियान में भी सारंगढ़ की स्थिति अग्रणी और मजबूत है लेकिन फिर भी 6 दिन बचे हुए हैं यदि सभी कार्यकर्ता सभी संगठन प्रमुख जोर लगाएं तो निश्चित रूप से सारंगढ़ विधानसभा रायगढ़ जिला पुनः प्रदेश में चिन्हांकित होगा। मुझे उम्मीद है आप सभी ब्लॉक अध्यक्ष जिला से नियुक्त ब्लॉक प्रभारी, वरिष्ठ कांग्रेसी, निर्वाचित जिला पंचायत जनपद पंचायत नगरपालिका सोसाइटी के जनप्रतिनिधि, सेवादल,किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई व विभिन्न प्रकोष्ठ के जिम्मेदार अध्यक्ष पदाधिकारी सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी अहम जवाबदारी समझते हुए इस पर समय देंगे और ज्यादा से ज्यादा डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाएंगे और राजीव गांधी युवा मितान क्लब जिससे युवा वर्ग को आर्थिक राशि प्राप्त होगी उस पर और ज्यादा सक्रियता से कार्य करेंगे।
अंत में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा आप सब कार्यकर्ता कांग्रेस की ताकत है पद अपनी जगह है लेकिन मैं और आप सभी जमीनी कार्यकर्ता है, कांग्रेस के लिए दी गई जवाबरियों को पूर्ण करना जमीन में कार्य करना ही हमारी असली पहचान है। सारंगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ता हर जवाबरियों को अच्छे से पूर्ण करते आए हैं कांग्रेस की यह अहम जवाबदारी बूथ कमेटियों का गठन राजीव मितान क्लब का गठन और डिजिटल सदस्यता अभियान को पूर्ण करना बड़ी जवाबदारी है। इसका फायदा हमें आने वाले विधान सभा चुनाव में और अन्य चुनाव में भी मिलेगा। अंतिम में मंच का सफल संचालन करते हुए जिला कांग्रेस के महामंत्री और सारंगढ़ नगर कांग्रेस के प्रभारी गोल्डी नायक ने आगंतुक विधायक, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक नगर अध्यक्ष, प्रभारी गण वरिष्ठ कांग्रेसियों व कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त कर बैठक समापन की घोषणा की।
उक्त बैठक में विशेष रुप से रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, पार्षदगण श्रीमती शांति लक्ष्मण मालाकार, सरिता शंकर चंद्रा, किरण नंदू मल्होत्रा, श्रीमती कमला किशोर निराला, रानी चौहान महिला कांग्रेस, कन्हैया सारथी जिला सचिव, सम्पत पटेल, गोपाल केड़िया,अशोक लेफ्टी, राधे जायसवाल ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री, कृष्ण कु केशरवानी, नंद किशोर गोयल, प्रमोद मिश्रा किसान कांग्रेस अध्यक्ष, अजय बंजारे नपा विधायक प्रतिनिधि,पार्षद रामप्रसाद यादव, महेंद्र थवाईत, शंकर चंद्रा, किशोर निराला, धीरज यादव पि वर्ग नगर अध्यक्ष, अनु जाती प्रकोष्ठ अध्यक्ष द्वय रमेश खूंटे, विनोद भारद्वाज, हारून खान अल्प संख्यक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष, गोल्डी लहरे मीडिया प्रभारी, सम्मेलल बंजारे, शाहजहां खान, लालू थवाईत दामोदर देवांगन, मुकेश, विजेंद्र पटनायक, अरुण निषाद, नागेश्वर महंत पीताम्बर देवांगन, त्रिलोचन सोनवानी, रमेश पटेल दिलीप शर्मा मुन्ना पटेल विक्की पटेल, भगत मालाकार, किशोर शर्मा, शिव निषाद, शोभाराम महंत, शंकर चौहान, पितांबर पटेल, बोधराम साहू, मालिक राम साहू, दुर्गेश अजय, नोनो पटेल, दुर्गेश पटेल, शंकर बरेट, अरविंद सारथी, राकेश तिवारी, बीरू महंत, मुकेश साहू प्रवक्ता, डॉ महेश, रामसिंह ठाकुर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय सिदार, श्रीमंत भोई, प्रवीण, कामेश लहरें, केशव महिलाने, रामेश्वर चंद्रा, नवीन यादव, हेमंत चंद्रा, धनेश भारद्वाज, गजानंद यादव, चमार सिंग, अनिल दास, हेमन्त चन्द्रा nsui ब्लॉक अध्यक्ष, विकास मालाकार, सागर दीवान, आरु मनहर आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।