सीएमएचओ डॉ. निराला ने दवा भंडार सुनिश्चित करने को दिए निर्देश
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉ .एफ. आर. निराला द्वारा 3 फरवरी को अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाले दवाइयों एवम् सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिले के समस्त दवा भंडार प्रभारी व फार्मासिस्टों को दवाई एवम् उपकरणों की उपलब्धता आगामी तीन माह के लिए मांग करने हेतु निर्देशित किया गया। नया जिले बनने के बाद व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए दवा उपलब्ध होना आवश्यक है। वही 10 फरवरी से चलने वाले फाइलेरिया कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दवाई सही समय में पहुंचने का निर्देश दिए गए । डॉ. एस. के. खूंटे द्वारा तीनो ब्लॉक में दवा का आपसी सामजस्य बनाने को निर्देश दिए। इस दौरान जिले के सभी फार्मासिस्ट उपस्थित थे।
फार्मासिस्ट संगठन द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया
फार्मासिस्टों के नए जिले में गठित शासकीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कैलेंडर का विमोचन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से डॉ एस .के. खूटे जिला नोडल अधिकारी ,श्री एन .एल. इज़रदार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल चंद्रा , उपाध्यक्ष श्री मनीष राज रत्नाकर , सचिव श्री गुलाब नायक , संयोजक श्री यशवंत निराला , महामंत्री श्री कृष्ण कुमार रात्रे एवं जिले के समस्त फार्मासिस्ट उपस्थित रहे