सीएम ट्रॉफी में छग रायगढ़ को झाड़सुगुड़ा उड़ीसा ने हराकर प्रथम सेमीफाइनल में किया प्रवेश
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ खेलभाटा मैदान में दर्शकों ने देखा छग व उड़ीसा का रोमांचक मुकाबला
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में स्पोर्ट्स क्लब खेल एवं युवा कल्याण समिति तथा कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के द्वारा निरंतर 19 वर्षों से आयोजित होती आ रही अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा “सीएम ट्रॉफी” का उद्घाटन 6 फरवरी को माननीय चंद्र देव राय संसदीय सचिव, माननीय उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ और माननीय प्रकाश नायक विधायक रायगढ़ के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
स्पर्धा में 40 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिसमें एक पुल के 10 टीमों में से प्रथम क्वार्टर फाइनल मुकाबला झाड़सुगुड़ा उड़ीसा और छत्तीसगढ़ रायगढ़ के मध्य खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झाड़सुगुड़ा उड़ीसा ने 8 ओवर में महज 80 रन ही खड़ा कर पाई वही लक्ष्य का पीछा करते हुए बैटिंग करने उतरी छत्तीसगढ़ रायगढ़ की टीम उड़ीसा के धार-धार तेज गेंदबाजी के आगे महज 63 बना पाई। अंत में उड़ीसा झाड़सुगुड़ा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले को जीत कर प्रथम सेमी फाइनल में प्रवेश कीया। मैच के मैन ऑफ द मैच उड़ीसा के सिद्धू रहे। उक्त मैच में अंपायर शैलेंद्र प्रधान, राजेंद्र सिदार रहे, स्कोरर धनेश भारद्वाज, उद्भोषक लक्ष्मण पुराईंन रेडा सारंगढ़ व अजय चौहान खरसिया और थर्ड अंपायर अश्वनी चंद्रा व दिलीप भगत रहे।