सीपीएम महाविद्यालय रक्तदान शिविर में विधायक उत्तरी जांगड़े ने रक्त दाताओं को किया प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, सोनी बंजारे, मंजू मालाकार, गणपत जांगड़े, गोल्डी नायक, किरण जयसवाल, चिकित्सक व पार्षदों ने रक्त दाताओं को किया फल व जूस वितरण
छग ब्लड डोनर फाउंडेसन व nsui के द्वारा शिविर का वृहद आयोजन
सारंगढ़ के ब्लड मैन अभिषेक शर्मा व शुभम बाजपाई का रहा विशेष योगदान
प्रखर आवाज न्यूज़
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ में आज सीपीएम महाविद्यालय रायपुर रोड में चिकित्सकों के मार्गदर्शन तथा कॉलेज के संचालक किरण जयसवाल जी के सहयोग से छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन एवं एनएसयूआई के द्वारा रक्तदान शिविर का वृहद आयोजन किया गया। उक्त शिविर में शिक्षकों छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों ने रक्तदान किया।जिन्हें क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार, नगर पालिका की प्रथम नागरिक श्रीमती सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष,गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक संपादक, बीएमओ डॉ सिदार सीपीएम कॉलेज के संचालक किरण जयसवाल, पार्षदों के द्वारा फल वितरण कर जूस पिलाया गया।
गौरतलब हो कि सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी के प्रयासों से कुछ दिनों पूर्व ही महिला चिकित्सक सर्जन डॉ प्रकिती त्रिपाठी ने पदभार ग्रहण किया है और सारंगढ़ में अब प्रसूति महिलाओं का सीजीरियन कार्य हो रहे हैं जिन्हें पहले रायगढ़ कर दिया जाता था साथ ही एक स्थितियां डॉक्टर की भी नियुक्ति हुई है उक्त स्थिति को देखते हुए प्रसूति महिलाओं के सीजीरियन कार्य में रक्त की आवश्यकता पड़ती है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन और छात्र संगठन ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें लगभग 46 यूनिट रक्तदाताओं ने दिया। जिनमें सीपीएम कॉलेज के छात्रों की संख्या ज्यादा रही।
उक्त कार्य के लिए रायगढ़ से इंचार्ज मिश्रा जी और उनकी टीम, सारंगढ़ बीएमओ डॉ सिदार जी, डॉ रितेश सेन, डॉ आनंद प्रधान, डॉ सतीश थवाईत, डॉ योगेश मिश्रा, सिद्धार्थ घोष, बीपीएम जयसवाल,मनीष श्रीवास्तव, योगेश्वर चन्द्र, मुकेश यादव भवानी देवांगन एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय रहा। जिनके मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। उक्त शिविर में विधायक, जिलाध्यक्ष,नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष के साथ महाविद्यालय के संचालक किरण जयसवाल एवं शिक्षक स्टॉप, गोल्डी नायक संपादक, भूपेंद्र सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष आईटी सेल, पार्षद शुभम बाजपेई, पार्षद श्रीमती गीता थवाईत, पार्षद श्रीमती शांति मालाकार, पार्षद श्रीमती कमला किशोर निराला, पार्षद श्रीमती सरिता शंकर चंद्रा, पार्षद श्रीमती किरण नंदू मल्होत्रा, किशोर निराला, पालू स्वर्णकार ब्लड मैन अभिषेक शर्मा बंटी मेहर दुर्गेश स्वर्णकार राहुल मैत्री विशाल आनंद योगेश सोनवानी तिवारी जी एनएसयूआई के साथी एवं छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल रहे।