CHHATTISGARHSARANGARH

सेवा सहकारी समिति उलखर में नवनियुक्त अध्यक्ष हरीश चंद्रा व प्राधिकृत अधिकारी ने पदभार ग्रहण किया

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ न्यूज़/ आज ग्राम उल्खर में नव नियुक्त सेवा सहकारी समिति के मनोनीत अध्यक्ष की पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया जीसमे
कार्यकम के मुख्य अतिथि मा.श्री संजय दुबे जी जिला उपाध्यक्ष, विशिट अतिथि पूर्व सरपंच श्री गोपाल वर्मा जी,श्री जवाहर चन्द्रा जी,श्री अमृत लाल चंद्रा जी,परम पूज्य प.प्रमोद तिवारी जी, जनपथ सदस्य श्री भागीरथी चन्द्रा जी,एवम् अध्यक्षता श्री राकेश तिवारी जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई समस्त वरिष्ठ जनो पूर्व सरपंच, पंच,वर्तमान उप सरपंच प्रतिनिधि वर्तमान पंच गड,राजीव युवा क्लब के पदाधिकारियों,सदस्यों एवं समस्त समिति स्टाफ के आलावा आम ग्रामीण जनों,तथा क्षेत्र की किसान बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर मनोनीत अध्यक्ष श्री हरीश चन्द्र को पुष्प गुच्छ एवम् माला पहना कर अपने अध्यक्ष जी का पूरे जोर शोर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यकम को शुरुवात करते भारत माता की पूजा अर्चना कर,श्रीफल तोड़ कर कार्यकम की श्री गणेश किया तत्पश्चात श्री संजय दुबे जी द्वारा अध्यक्ष को उसकी कुर्सी में बैठाते हुए गमछा पहना कर उसका आश्रीवाद के साथ बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना के साथ,हमेशा किसान हित में काम करने एवं सबको साथ चलने की सलाह दिए, वहीं नव नियुक्त अध्यक्ष हरीश चन्द्रा ने कहा कि में हमेशा सरकार की महत्वपूर्ण योजना धान खरीदी में हमेशा किसानों कि हित के अनुरूप की सभी को साथ ले कर चलंगे,कार्यकम को संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच श्री जवाहर चन्द्रा श्री अमृत लाल जी ने सरकार की किसान हितोशी कार्य की सराहन करते हुए हमेशा किसानों की हित में का कार्य करने की सलाह दी,इस कार्यकम को आभर करते हुए श्री राकेश तिवारी ने भूपेश बघेल जिंदाबाद,उमेश पटेल जिन्दाबाद,एवम् लोक प्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जिंदाबाद के नारे के साथ,विशेष आभार प्रदर्शन कर हमारे लोकप्रिय विधायक जी के अनुसंशा से मनोनीत अध्यक्ष को बधाई दी एवम् विधायक जी एवम् काग्रेस सरकार की जन हितोसी कार्यों का वर्णन कर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को याद करते हुए,समस्त अतिथियों का आभार जताया एवम् कार्यकम समाप्ति की घोषणा की.
इस कार्यकम में मुख्य रूप से शामिल रहे श्री राम स्वरूप चन्द्रा जी,भुनेश्वर चन्द्रा जी,किशोर चन्द्रा जी,मुन्ना ज्यशवल जी, अनिल चन्द्रा जी,हेमन्त चन्द्रा जी,नंदू भारती जी,श्याम सुन्दर निषाद जी,खिलेश्चर चन्द्रा जी,रामकुमार चन्द्रा जी, अनिल दास महंत जी ,जितेंद्र चन्द्रा जी, घनस्याम चन्द्रा जी,गिरधर चन्द्रा जी,राजेन्द्र चंद्रा जी,लोकेश यादव,भूनिस कर्श, बड़ी संख्या में किसान एवम् ग्राम वासी उपस्तिथि हुए, तथा समस्त कार्यकम के संयोजक सतीश श्रीवास ने कहा समस्त उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद देते हुए विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी मनसा अनुरूप किसानों कि हित को सर्व परी रखने के साथ सब मिल कर काम करने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button