सोनिया की दूसरी जीत, सारंगढ़ की बेटी ने बढ़ाया मान, नेशनल कराते चैंपियनशिप में जीती ब्रॉन्ज
“प्रखरआवाज@न्यूज”
घर वापसी पर बाजे गाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत…
परिजनों के नैनों से छलके खुशी के पानी…
सारंगढ़।उल्लेखनीय है कि कराते एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 31 मई से 2 जून तक तीन दिवसीय ऑल इंडिया कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसका समापन समारोह में कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया (KAI) के प्रमुख रजनीश चौधरी,कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ प्रमुख खेत्रो महानंद एवं अखिल भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों के लगभग 3000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें छत्तीसगढ़ से 53 कराते खिलाड़ी शामिल हुए।वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के 6 लोगों ने रेफरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रतिनिधित्व किया।इस राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
इस राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में सारंगढ़ की फाईटर सोनिया चौहान ने बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बार फिर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सारंगढ़ का नाम रौशन किया।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी एक बार सारंगढ़ की फाईटर सोनिया का चयन नेशनल के लिए हुआ जिसमें सोनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य समेत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का नाम रौशन किया था।इस बार भी सोनिया ने अपने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आत्मरक्षा के इस खेल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने क्षेत्र सहित पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है।
कल जब सोनिया ब्रॉन्ज मेडल जीतकर वापस आईं तो सारंगढ़ बस स्टैंड में मौजूद उनके परिवार वालों ने आरती उतारकर पुष्पहार पहनाया और बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने भी सोनिया को मीठा खिलाकर जीत की बधाई दी।
इस दौरान कोसीर थाना के सिपाही जयराम साहू, वन विभाग के सिपाही मरावी सर, कोच दीपक दास, मनिश्वर नाथ पोर्ते, सोनिया के माता पिता आरती विजय चौहान, नानी गायत्री चौहान, बहन सानिया, सायना, मिष्ठी, अश्विन चौहान, किंग चौहान एवं मोहल्लेवासी मौजूद रहे।
इस उपलब्धि के लिए सोनिया चौहान को क्षेत्रवासियों सहित जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना किए।