स्वास्थ्य विभाग में सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सतत मोनिटरिंग
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ आर निराला लगातार जिला क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का सतत मॉनिटरिंग कर जायजा ले रहें हैं। जहां स्वास्थ्य विभाग को बेहतर सुविधा प्रदान करने सहित मरीजों को बेहतर ईलाज मुहैया कराने सम्बन्धित जरूरतों व कमियों को पूर्ण करने निर्देश दिया जा रहा हैं।
नये जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अस्तित्व में आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के काम-काज सहित मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं पर कसावट लाने का प्रयास लगातार किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ आर निराला अपने टीम के साथ बिलाईगढ़ इलाके के स्वास्थ्य केंद्रों में सतत मॉनिटरिंग करते नजर आए। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने पवनी, बिलाईगढ़ सहित भटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और जायजा लिया। वहीं हॉस्पिटल की साफ-सफाई सहित उनकी स्वक्षता को लेकर जरूरी निर्देश दिया साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों से स्वास्थ्य सम्बन्धित उचित सावधानी बरतने कहा। इस दौरान डॉ. एफ आर निराला द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को वो जरूरत सम्बन्धित स्वक्षता को लेकर एक्सप्लेन करते भी नजर आये।
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लोकेश कुमार अजय व उनके पूरे स्टॉप जिला स्वस्थ्य अधिकारी का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया साथ ही साथ हॉस्पिटल में ईलाज कराने आ रहे मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया। डॉ लोकेश अजय ने आगे अधिकारी को हॉस्पिटल सम्बन्धित जरूरतमंद सुविधा उपलब्ध कराने निवेदन किया। जिस पर अधिकारी ने हॉस्पिटल में और बेहतर सुविधा प्रदान करने की बात कही हैं।
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
डॉ. एफ आर निराला ( जिला स्वास्थ्य अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़)