स्वीप जुम्बा डांस में युवाओं ने किया मतदान शपथ और डांस
“प्रखरआवाज@न्यूज”
खुशनुमा माहौल में सम्पन्न हुआ जुंबा डांस
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 अगस्त 2023/ मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में सारंगढ़ के इंडोर स्टेडियम में स्वीप जुम्बा डांस का आयोजन किया गया। इस डांस में बड़ी संख्या में किशोर और युवा वर्ग के बालक बालिकाएं शामिल हुए। डांस के दौरान स्टेडियम का वातावरण खुशनुमा और उत्साह से भरा हुआ था।
कार्यक्रम का प्रारंभ मतदाता शपथ से किया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर द क्लासिक इंस्टीट्यूट द्वारा जुंबा डांस का मंच पर प्रदर्शन किया गया, जिनके अनुरूप प्रतिभागियों ने डांस किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम मोनिका वर्मा, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, आयुर्वेद अधिकारी पटेल, एसीईओ संजू पटेल, साथी तहसीलदारों के साथ कोमल और आयुष तिवारी, अधिकारी कर्मचारी, इच्छुक युवा वर्ग बड़ी संख्या में शामिल थे।