CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
स. शि.मं. बरमकेला में मना बसंतोत्सव
“प्रखरआवाज@न्यूज”
बरमकेला। स. शि. मं. बरमकेला में 14 फरवरी को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन के साथ मातृ- पितृ दिवस भी मनाया गया। सर्वप्रथम मातृतय चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित मातृ- पितृ स्वरूप समस्त अभिभावकों को आचार्य -आचार्यों सह भैया -बहिनों द्वारा तिलक वंदन कर चरण स्पर्श किया गया। उक्त अवसर पर प्रबंधकारिणी समिति के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में प्राचार्य श्री सन्यास चरण पाणिग्राही जी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आज हमारी संस्था में बसंत पंचमी पर्व को सरस्वती पूजन के साथ मातृ- पितृ दिवस के रूप में भी मनाया गया। यह सौभाग्य का पल हम सभी को भक्तिमय व आध्यात्मिक वातावरण में गौरवान्वित किया।