हरेली त्यौहार से प्रारंभ छग ओलंपिक खेल के आयोजन में जुटे युवा मितान क्लब
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ क्लब के अध्यक्ष कमल यादव रामेश्वर चंद्रा राम सिंह ठाकुर धनेश महेंद्र खेल शिक्षकों के साथ डटे
सारंगढ़ न्यूज़/ हरेली पर्व के अवसर पर आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों के शुभारंभ से निरंतर विविध छत्तीसगढ़िया खेलो को संचालित करने में सारंगढ़ नगर पालिका सीएमओ राजीव पांडे, उत्तम सिंह उपयंत्री, विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे के साथ नगर के युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गण व पदाधिकारी जिनमें कमलकांत यादव, राकेश जाटवर, राम सिंह ठाकुर, रामेश्वर चंद्रा, अरुण निषाद, महेंद्र थवाईत धनेश भारद्वाज के साथ खेल प्रशिक्षक कौशल ठेठवार मोहन केवर्थ ममता साहू त्रिलोक मैत्री विशेष रूप से अपनी सेवा दे रहे हैं। खेलभाटा मैदान में जोन शहर ब्लॉक स्तर के आयोजनों को लेकर विविध स्कूलों के बच्चे और अन्य प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। खेल मैदान तैयार करना और उसे आयोजित करना एक कठिन कार्य होता है, जिस पर खेल शिक्षकों और युवा मितान क्लब की टीम के साथ नगर पालिका के कर्मचारी गोविंद साहू रोशन यादव व अन्य विशेष रूप से विशेष सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में डटे हुए हैं।