अंडोला के ग्रामसभा में पंचायत सचिव को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने जड़ा थप्पड़

सचिव ने पुलिस कप्तान को दी लिखित शिकायत
सारंगढ़ कोसीर न्यूज़/
ग्राम पंचायत आंदोला के ग्राम सभा में उस वक्त बवाल मच गया जब पंचायत सचिव और महिला बाल विकास विभाग के गांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बीच बहस छिड़ गई और एकाएक महिला कार्यकर्ता ने पंचायत सचिव को थप्पड़ जड़ दिया।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत अंडोला में चल रहे ग्राम सभा में पुराने पंचायत कार्यकाल में आंगनवाड़ी भवन के रखरखाव को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सवाल जवाब किया, जहां पंचायत सचिव ने पूर्व कार्यकाल का हवाला देते हुए पूर्व सरपंच द्वारा उक्त भवन का दो बार मरम्मत कराया जाना बताया और उन्हें कहा कि स्कूल भवन से आप आंगनबाड़ी भवन शिफ्ट करो कोई कमी रहेगी तो उसे भी पूरा करेंगे। उसके बाद दोनों के बीच गहमा गहमी का माहौल बन गया। महिला ने अपने परिजनों को फोन करके बुलाया और हो रही बहस के बीच पंचायत सचिव बाबूलाल को थप्पड़ जड़ दिया गौरतलब हो की पंचायत सचिव बाबूलाल पूर्व में कई पंचायत में सेवा दे चुके हैं और कुछ ही महीनो बाद उनका रिटायरमेंट है। उक्त सभा में महिला के परिजनों ने भी दबाव बनाया और सभा में जमकर बवाल मचाया। उक्त घटना के बाद पंचायत सचिव ने अपने अधिकारियों और जिला पुलिस कप्तान को लिखित सूचना दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के बीच उक्त विषयों को लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं है जो विभाग पर एक सवालिया निशान है ?