अंतरराष्ट्रीय मिलेनियम डॉलर राउंड टेबल के लगातार पांचवी बार सदस्य बन इतिहास रचा- निखिल बानी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सारंगढ से निखिल कुमार बानी पहली अभिकर्ता है जिन्होंने 2023-2024 की अहर्ता प्राप्त कर पांचवी बार लगातार (MDRT) मिलेनियम डॉलर राउंड टेबल का सदस्यता हासिल किया है 2019 से लगातार सदस्यता हासिल कर रहे है इससे पहले 2020 में निखिल बानी द्वारा 1 करोड़ की पॉलिसी कर 550000 प्रिमियम जमा किया गया जो सारंगढ सेटेलाइट शाखा में रिकार्ड है और आज तक कोई अभिकर्ता द्वारा नही किया गया और अभी पिछले सत्र (2022-2023) में इनके द्वारा 7500000 लाख प्रिमियम जमा कर सारंगढ शाखा में इतिहास रचा अभी तक का सर्वाधिक किसी अभिकर्ता का सर्वाधिक प्रिमियम है।
निखिल कुमार बानी द्वारा लगातार एक के बाद एक इतिहास रचा जा रहा है इस सभी सफलता के श्रेय अपने माता-पिता, गुरुदेव देवांगन सर,शाखा प्रबंधक और केशरवानी समाज व अपने दोस्तों ,LIC के सभी अभिकर्ता भाइयो का प्यार व आशीर्वाद से ही सभी सफलता हासिल किया है बताया गया ।
हर साल नवंबर दिसम्बर में MDRT अभिकर्ता बनते थे इस बार अक्टूबर में MDRT बनकर वो अपने गुरुदेव के रिटारमेंट पर उनका सपना पूरा किया और निखिल बानी से सभी अपने lic ग्रहको का ध्न्यवाद दिया जिनके आशीर्वाद से वो लगातार सफलता पे सफलता हासिल कर रहे है
विकाश अधिकारी श्री लीलाधर प्रशाद देवगन व शाखा प्रबंधक श्री प्रदीप त्रिवेदी सारंगढ,डोगरगढ़ शाखा प्रबंधक श्री सतीश बाखला जी,ऐबीएम श्री पंकज दुबे रायगढ़, एबीएम अजय यादव,विकाश अधिकारी श्री चंदशेखर दुबे ,प्रशाशनिक अधिकारी एन. पी.तिर्की व देवगन ग्रुप के सभी अभिकर्ताओ द्वारा व केशरवानी समाज,दोस्तो सभी ने इनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया व MDRT बनने पर बधाई दिया गया।