अकीदत से मनाई गई सारंगढ़ में ईद मिलादुन्नबी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
मुस्लिम जमात ने निकाली संदल, जगह-जगह सबने किया इस्तकबाल
सीख समाज व अब्बास अली ने पिलाया शरबत
सारंगढ़ न्यूज़ /सारंगढ़ बीड़पारा मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर चादरपोशी कर भव्य जुलूस निकाली गई। जिसमें मुस्लिम जमात के साथ युवाओं की बड़ी भागीदारी रही। उक्त जुलूस का अन्य समाज एवं सामाजिक संस्थाओं ने चौक चौराहे पर स्वागत किया, नगर भ्रमण करते हुए जुलूस अंतिम में जामा मस्जिद में आकर रुकी डीजे की धुन में युवा थिरकते रहे। शाम को जमात के द्वारा आम लंगर की व्यवस्था की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने दावते आम का लुफ्त उठाया। मुस्लिम जमात में हर्ष उल्लास के साथ नगर भ्रमण करते हुए एका और स्नेह का संदेश दिया। उप जुलूस का सिख समाज जिसमें सोनू छाबड़ा कुलदीप आहूजा बंटी आदि ने स्वागत कर शरबत पिलाया वही मुल्लाजी पेट्रोल पंप के संचालक अब्बास अली सैफी कैजार अली सैफी एवं सब परिवार ने मुस्लिम जमात को शरबत एवं जूस पिलाया। नगर के कई स्थानों में मुस्लिम जमात की उम्र जुलूस का विभिन्न समुदाय ने स्वागत किया। उक्त जुलूस में मुख्य रुप से बड़ी व छोटी मस्जिद के मौलाना, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष बड़े मस्जिद मुतवल्ली शाहजहां खान अकबर, छोटे मस्जिद मुतवल्ली राजा खान, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद खलील, शेख कासिम, इकबाल खान, गफ्फार खान टन्ना, हसन खान, फिरोज खान, बाबा खान, शेख जुम्मन, फारुख खान, जाकिर खान, लाला मिया, बड़े – छोटे बाबू, फिरोज मोबाइल, मो फंटूश, सलीम, समीर खान, समीर, छोटू खान, हनीफ मोहम्मद, मुस्तकीम, जावेद खान, हारून खान, शेख रशीद, बाबू , रसूल, यासीन, अनवर खान, शाहजहां छोटू खान, बिलाल खान, मो. वसीम मुस्तकीन खान, इमरान खान, साहिल खान, राज खान, गोल्डी खान, बिट्टू खान, नावेद, सर्फ़राज खान, चिंटू खान,अज्जू खान, इरफान, भुरू समस्त मुस्लिम समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।
रात्रि को बीरपारा बड़ी मस्जिद के सामने मुस्लिम समाज में आम लंगर एवं दावत का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न संगठनों एवं जमात ने दावत का लुफ्त उठाया। जुलूस के साथ डीएसपी मनीष कुंवर एवं थाना प्रभारी विजय चौधरी और पुलिस अमला पूरे समय साथ रहा।