अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा सारंगढ़ वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि- सतीश यादव
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के आवाहन पर सारंगढ़ समाजसेवी Sd यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर आज अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ द्वारा रेजांगला शहादत यात्रा की शुरुआत हुई एवं रेजांगला के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई1962 की जंग में रेजांगला सेक्टर में शहीद 114 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, और अहिर रेजीमेंट के गठन की मांग की गई तत्पश्चात मां काली की पूजा कर लोगों में मिष्ठान का वितरण किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हमारे यादव समाज के अध्यक्ष श्रीमान अवधेश ठेठवार जी समाजसेवी सतीश यादव जी छाया प्रधान खिलेश साहू प्रिया चौहान अक्षत स्वर्णकार मयंक स्वर्णकार जितेश जयसवाल प्रतिक तिवारी ईशान यादव सौर्य यादव संजय यादव संजू पीवरत स्वर्णकार राजेश स्वर्णकार आदि कार्यकर्ता एवं हमारे यादव समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे
रेजांग ला की लड़ाई से ऐसा है अहीर रेजिमेंट का ताल्लुक
रेजांग ला की लड़ाई में 117 अहीर सैनिकों की शौर्य की चर्चा आज भी होती है। यह सभी जवान कुमाऊं रेजीमेंट की 13वीं बटालियन के हिस्सा थे। इन जवानों की वीरता के सामने चीन के सैनिकों को झुकना पड़ा था। इसके बाद भारतीय सेना ने रेजांग ला चौकी बचा ली थी। इस लड़ाई में 120 सैनिकों ने चीन के 400 सैनिकों को मार गिराया था। वहीं 117 जवान शहीद हो गए थे जिसमें 114 अहीर थे।