CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
अचानकपाली (चुरेला) दशकर्म में जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज सम्मिलित हुईं
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
ग्राम अचानकपाली (चुरेला) में स्व०साधुराम भारद्वाज जी के दशकर्म में जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज सम्मिलित हो मृतात्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकूल परिवार को ढांढस बंधाया शोकाकूल परिवार अपने जिला पंचायत सदस्य को अपने बीच पाकर इस दुख की बेला में परिजन को सांत्वना मिली उक्त दशकर्म में अनिका भारद्वाज के साथ सागर दीवान, राजेंद्र वारे, ईराक टंडन,संजीत डहरिया, हिरो भारद्वाज आदि लोग शामिल हुए।