अज्ञात मोबाइल नम्बर से जान से मारने माँ बहन को उठा लेने व गलियों के साथ आया धमकी ,पुलिस से की शिकायत

“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ न्यूज़/ इन दिनो अज्ञात नम्बरो से दूरभाष के माध्यम से हो या वॉट्सएप पर अश्लील,अपमानजनक और चरित्रहनन करना या तो वॉइस कॉल पर हो या मैसेज के माध्यम से ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। प्रदेश में पिछले कुछ समय से इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जिसपर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में उच्च पुलिस अधिकारी की सवेदनशीलता से मामला दर्ज भी हुआ है जिसमे आरोपियों को जेल की भी हवा खानी पढ़ी वैसे ही ताजा मामला रायगढ जिले के सारंगढ थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री निवासी पिंगध्वज खांड़े पिता धनेशराम खांड़े ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है जिसमे अपने साथ हुए सारी घटनाओं की आप बीती को शिकायत पत्र पर दर्शातें हुए अज्ञात नम्बर से धमकी देने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है ।
आगे बताया कि जान से मारने मा बहन की गाली ,घर घुस कर पीटने,तू मुझे नही जानता मैं हिर्री जाकर और पिट चुका हूं ऐसे लहन्जो में धमकी के साथ बार बार कॉल आना शुरू हुआ गाली गलौच देने के बाद पीड़ित ने अपना मोबाइल बंद करना चाहा लेकिन उतने में तो और बार बार कॉल करते गया फिर पीड़ित ने अपना मोबाइल स्वीच ओफ़ कर दिया जब स्वीच आप को खोला तो व्हाट्सअप पर अज्ञात नम्बर से एक व्यक्ति का फोटो जिसमे अपने कंधों पर लोहे की रांड को अपनी भुंजो में उठाकर मैसेज लिखा कि सारंगढ आओ पार्टी है। शिकायतकर्ता ने अज्ञात नम्बर को शिकायत पत्र में दरसाते हुए लिखा कि 74xxxxxx73 इस नम्बर से 12 अप्रैल 2022 को दोपहर 2 बजकर 32 मिनट में कॉल आया और मेरे द्वारा पूछने पर गाली गलौच,जान से मारने ,घर आकर पीटने की धमकी देते हुए सारंगढ आओगे तो देख लूंगा कहते हुए अपमानित किया और अश्लील गाली गलोज किया जिस पर शिकायतकर्ता और उसके परिवार अत्यंत भयभीत है। शिकायतकर्ता के पास अज्ञात नम्बर की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित है बताया गया।