अनिका विनोद भारद्वाज ने धमाकेदार अंदाज में ब्लॉक कांग्रेस को जमा किया कांग्रेस टिकट के लिए नामांकन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
नामांकन जमा करते वक्त कार्यकर्ताओं ने लगाए जिंदाबाद के नारे कांग्रेस के पक्ष में बना माहौल
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ रानीसागर साहू धर्मशाला में उस वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच अनिका विनोद भारद्वाज जिंदाबाद के नारे से माहौल गरमा गया, जब अनिका विनोद भारद्वाज अपने जिला पंचायत क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, कांग्रेस के वरिष्ठ जन, यूथ कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल करने पहुंची। भारद्वाज दंपत्ति श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़ ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू सुनीता विष्णु चंद्र पवन अग्रवाल ताराचंद पटेल को जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया और सब का आशीर्वाद लिया। विनोद भारद्वाज के समर्थकों में कांग्रेस के टिकट लेने से लेकर भारद्वाज जी को विधायक बनाने तक का जो गर्मजोशी, उपस्थिति, सक्रियता साफ नजर आई और कांग्रेस के वरिष्ठ जन हो या फिर आम कार्यकर्ता सबके बीच यह चर्चा रही कि कहीं ना कहीं अनिका भारद्वाज की दावेदारी सशक्त व प्रबल है।
गौरतलब हो कि पूर्व विधानसभा में भी अनिका और विनोद भारद्वाज ने कांग्रेस टिकट की मांग की थी और टिकट ना मिलने पर उन्होंने पार्टी संगठन और प्रत्याशी के लिए जी तोड़ काम किया था और पिछले विधानसभा चुनाव से ही निरंतर प्रत्येक चुनाव में अपनी सक्रियता, जनता के बीच अपनी उपस्थिति, संगठन के कार्यक्रमों में बढ़-कर कर हिस्सा लेना और एक मंजे हुए जमीनी कार्यकर्ता के रूप में जिला ब्लाक नगर कांग्रेस यूथ कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस प्रकोष्ठों के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी के साथ लायंस क्लब के माध्यम से जन सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं। जन समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहना, विभिन्न राजनीतिक, सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होकर सरकार की योजनाओं को प्रचारित करना और खासकर आम जनता और युवाओं के बीच बने रहना उनकी दावेदारी को पुख्ता बनाता है। जिसे पार्टी संगठन और आम जनता भी देख रही है और इसलिए कह रही है कि कहीं ना कहीं कांग्रेस से टिकट मिलने पर अनिका भारद्वाज की जीत सुनिश्चित है।