
“प्रखरआवाज@न्यूज”
मुनकू के पास से बरामद हुआ 50 लीटर महुआ शराब
सारंगढ़ न्यूज/ सारंगढ़ आबकारी विभाग की टीम ने टीमरलगा में मुनकु सिदार नाम के व्यक्ति के घर दबिश देकर 50 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है ।आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कारवाई किया जा रहा है ।
आबकारी उपनिरीक्षक अनिल बंजारे ने बताया की मुखबिर सूचना के मुताबिक दल बल के साथ टीमरलगा क्षेत्र में दबिश दिया गया जिसमे मुनकू सिदार के घर से 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है।उक्त मामले में आरोपी मुनकु को विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कारवाई कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया जा रहा है।