CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
अपर आयुक्त श्री के.एल. चौहान ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 जुलाई 2023/ बिलासपुर राजस्व संभाग के अपर आयुक्त एवं प्रभारी जांचकर्ता निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल. चौहान ने सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम बंजारी, सुवाताल और हरदी में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्री चौहान ने बीएलओ एवं मतदाताओं से मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों और 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए रैम्प, शौचालय, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्वाचन संसाधनों की पूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश कुमार भारद्वाज, तहसीलदार आयुष तिवारी सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।