CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 29 मई 2023/कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी ने जनदर्शन में नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित की और अन्य आवेदनों पर जांच एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित की। जनदर्शन में महतारी जतन योजना, पीएम आदर्श ग्राम योजना, सहकारी समिति के संयुक्त खाता विवाद, वनभूमि पट्टा, पशु शेड, पीएमआवास, मध्यान्ह भोजन संचालित, सरपंच के विरूद्ध शिकायत, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, बीमा एवं पीएफ की राशि प्रदान करने, चिटफंड कंपनी से राशि दिलाने, ट्रांसफार्मर आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन के दौरान धनेश्वरी, राधा साहू और दुशिला महंत को अन्त्योदय कार्ड बनाकर दिया गया।