अब वार्ड नं 2 सारंगढ़ डिग्री कॉलेज मोड़ होगा डॉ भीमराव अंबेडकर चौक,,,
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
विधायक, नपा अध्यक्ष, पार्षद, सभापति वार्डवासी एवं समाज प्रमुखों ने की बाबा साहब की पूजा अर्चना
सारंगढ़ न्यूज़/ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर खेलभाटा रोड में डिग्री कॉलेज मोड़ को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक के नाम से जनप्रतिनिधियों वार्ड वासियों और समाज प्रमुखों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया।
नगर पालिका परिषद सारंगढ़ वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद श्रीमती कमला किशोर निराला ने डिग्री कॉलेज मोड़ को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के नाम से रखने की मांग की। जिसे मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी, नगर पालिका परिषद सारंगढ़ अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे जी ने भूमि पूजन कर चौक का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक रखा। जिसमें गणपत जांगड़े जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नपा, जिला पंचायत सभापति अनिका विनोद भारद्वाज, सतनामी विकास परिषद अध्यक्ष देव प्रसाद कोसले, रामकुमार कोसले, डॉ सरोज बौद्ध, विनोद भारद्वाज अनु जाति अधजक्ष, कांग्रेस नेता राकेश जटवार, किशोर निराला, पूर्व पार्षद सम्मेलाल कुर्रे, जयप्रकाश लहरें, जयप्रकाश निराला, होरीलाल कठौतिया, जीतू गुप्ता पत्रकार, जितेंद्र पुराइन विस उपा एन एस यू आई, रमेश खुटे अनु जाति प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष, रमेश कोसले, गोल्डी लहरें, राकेश रात्रे व समस्त वार्डवासी समाज प्रमुख गणमान्य नागरिक एवं मीडिया के साथी उपस्थित रहे।