CHHATTISGARHSARANGARH

अब हिंदी मीडियम में सारंगढ़ मल्टी परपज स्कूल में बच्चे ले सकेंगे प्रवेश

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ विधायक जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों और छात्रों से स्कूल पहुंचकर की मुलाकात

जल्द शिक्षक नियुक्ति व अन्य व्यवस्थाओं पर जिला शिक्षा अधिकारी से की चर्चा

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ का वर्षों पुराना मल्टीपरपज हाई स्कूल जिसे शिक्षा जगत में सारंगढ़ की अहम पहचान भी कही जा सकती है वहां आत्मानंद स्कूल के संचालन और उनके अधिग्रहण के बाद हिंदी माध्यम में प्रवेश के लिए सैकड़ों छात्र दर-दर भटकने को मजबूर थे। जिस पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार एवं कई छात्र संगठनों ने हिंदी माध्यम कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग की थी।उच्चाधिकारियों से उक्त समस्या पर विधायक जी ने चर्चा की और पहल की। सूत्रों की माने तो अब सारंगढ़ मल्टीपरपज स्कूल में हिंदी माध्यम के छात्र भी प्रवेश ले सकेंगे। उक्त संदर्भ में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ शासकीय विद्यालय पहुंचकर शिक्षक स्टाफ से चर्चा की आने वाली समस्याओं को जाना साथ ही कक्षा में जाकर छात्र – छात्राओं से मुलाकात की उनकी बातें सुनी तत्पश्चात विधायक एवं जिला अध्यक्ष जी ने जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से हिंदी माध्यम स्कूल के संचालन व्यवस्था, शिक्षकों की कमी जैसे विषयों से अवगत कराते हुए उसके जल्द निराकरण की बात कही जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने चंद सप्ताह में ही उक्त समस्याओं से निजात मिलने और छात्रों के प्रवेश लिए जाने की बात कही। जहां शिक्षक स्टाफ और छात्र प्रफुल्लित हो उठे। उक्त अवसर पर सारंगढ़ विधायक के साथ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, गणपत जांगडे जनपद उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, प्रमोद मिश्रा पूर्व सोसायटी अध्यक्ष, इशरत खान भी शामिल रहे उपस्थित शिक्षक स्टाफ व छात्राओं ने सभी का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button