अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसीयो ने किया राजधानी कूच
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
ईडी के तानाशाही रवैय्ये पर कांग्रेसियों का रायपुर में आज जंगी प्रदर्शन कार्यालय का होगा घेराव
न्यूज़/ आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार जी के अगवाई में जिले के हर ब्लॉकों से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारियों के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता आज ईडी कार्यालय के घेराव एवं विरोध प्रदर्शन में शामिल होने राजधानी पहुंचे, लैलूंगा, खरसिया, धर्मजगढ़, रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक, प्रदेश, जिला, ब्लॉक पदाधिकारी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रायपुर कूच किया। सारंगढ़ से वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ युवा कांग्रेस की एक बड़ी टीम महिला कांग्रेस एनएसयूआई एवं सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदाधिकारी और कांग्रेस नेताओं ने रायपुर पहुंच कर घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने बताया कि जिस तरह से ईडी कार्यालय के अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाते हुए दोषपूर्ण कार्य में संलग्न है, उससे छत्तीसगढ़ की जनता में रोष व्याप्त है और जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं को जनता का मिलता समर्थन देखकर केंद्र की भाजपा सरकार बौखला गई है और वह ईडी के माध्यम से कांग्रेस नेताओं को विशेष रुप से टारगेट कर रही है। यह उनकी कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। रायगढ़ जिले के प्रत्येक ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और सभी कार्यकर्ता आज रायपुर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएं।