अवैध अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी से शिकायत
“प्रखरआवाज@न्यूज”
नवीन जिला सारगढ़-बिलाईगढ़ के अस्तित्व मे आते ही अतिक्रमण का दौर चालू हो गया है कोई कब्जे की गई भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्माण कर रहा है तो कोई भूमि स्वामी के आड़ मे अतिरिक्त अवैध निर्माण कर रहा है. इसिक्रम मे ताज़ा मामला
नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र0-12 निवासी रमेश थवाईत पिता स्व. द्वारिका प्रसाद थवाईत द्वारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण एवं शासकीय सड़क को क्षति पहुंचाने के संबंधी में वार्ड वासियों द्वारा कलेक्टर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारंगढ़ को लिखित शिकायत किया गया है.
रमेश थवाईत पिता स्व. द्वारिका प्रसाद थवाईत निवासी वार्ड क्र.-12 छोटेमठ पारा सारंगढ़ द्वारा नगरपालिका वार्ड क्र.-12 छोटेमठ पारा क्षेत्रांतर्गत अपने निजी भूमि के आड़ मे नजूल भूमि मुख्य सड़क एवं गली को अवैध रूप से गड्ढा कर अवैध अतिक्रमण कर रहा है.
क्या कहते है मुख्य नगर पालिका अधिकारी –
इस मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारंगढ़ से पूछताछ करने पर बताया गया कि रमेश थवाईत को विधिवत दो नोटिस तामिल कर दिया गया है मकान निर्माण पर रोक लगाने एवं अतिरिक्त किए गए अवैध अतिक्रमण के संबंध में जांच उपरांत तोड़फोड़ की कार्यवाही किया जाना बताया गया है..
वार्ड वासियो से पूछताछ :-
उपरोक्त अवैध अतिक्रमण के संबंध में वार्ड वासियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि रमेश थवाईत द्वारा मेन सड़क एवं गली को जबरन गड्ढा कर कलम खड़ा किया जा रहा है जिससे भविष्य मे आवागमन बाधित होगा. रमेश थवाईत द्वारा किया जा रहा है अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाने हेतु कलेक्टर एवं नगर पालिका अधिकारी से निवेदन किया गया!अवैध अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी से शिकायत..