CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

अवैध परिवहन पर एसडीएम जैन व खनिज अधिकारी का गाज

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ । कलेक्टर महोदय श्री के एल चौहान ज़िला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में एसडीएम आईएएस वासू जैन के द्वारा कार्यालयीन समय 11 बजे नंदा चौक के पास गिट्टी से भरी ट्रैक्टर क्रमांक 4918 को बिना कागजात पकड़े और पुलिस विभाग को फोन कर उक्त ट्रैक्टर को सारंगढ़ थाना में खड़ा करवा दिए । खनिज अधिकारी एचडी भारद्वाज स द्वारा भटगांव एरिया का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण उपरांत अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर मौके से हाईवा सीजी 11एएम 4188 और हाईवा सीजी 22 जी 8454 वाहन जप्त कर आगामी कार्यवाही तक थाना भटगांव और बिना नंबर ट्रैक्टर जप्तकर सरसींवा थाना के सुपुर्दगी में दिया गया। एसडीएम जैन के साथ मौके पर पशु चिकित्सक श्री तिवारी शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button