CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपीयो को कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

आरोपीयों के कब्जे से अलग अलग प्रकरण में 177 लीटर महुआ शराब जब्त

सारंगढ़ – कोसीर। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के ग्रामीण अंचलों में महुआ शराब का धंधा फल फूल रहा है । यह बात पुलिस कार्यवाही से साफ नजर आती है । पुलिस कार्यवाही के बाद भी महुआ शराब के धंधे बाज महुआ शराब की धंधे में लिप्त हैं ।गंदा है पर धंधा है इस धंधे से बहुत परिवारों के रोजी रोटी भी जुड़ी है इस कारण कानून को भी ठेंगा दिखाकर महुआ शराब का धंधा करते हैं । कोसीर पुलिस ने अवैध शराब पर शिकंजा कसने अलग अलग जगह से 05 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 177 लीटर महुआ का शराब जब्त कर कार्यवाही किए ।पुलिस ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में जारी करते हुए
गिरफ्तार आरोपीगण की जानकारी दी जिसमें रामदयाल बनज पिता स्व.बरतराम बनज उम्र 35 वर्ष साकिन दहिदा , विष्णु मैत्री पिता लाखन सिंह मैत्री उम्र 45 साल साकिन अण्डोला ,गंगाराम बनज पिता स्व राजाराम बनज उम्र 34 वर्ष ग्राम दहिदा ,चंद्रकुमार श्रीवास पिता कामता प्रसाद श्रीवास उम्र 38 साल साकिन जशुपर कछार और कोसीर से रम्भा बाई लहरे पति सुखउराम लहरे उम्र 54 साल कोसीर नया बस्ती थाना कोसीर पर महुआ का शराब बेजते कार्यवाही किया गया है ।
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुएपुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुख्यालय सारंगढ के मार्गदर्शन पर समय समय पर कार्यवाही किया जा रहा था जो कि वरिष्ट अधिकारी के द्वारा टीम गठीत कर उनके नेतृत्व में गठीत टीम एवं थाना कोसीर पुलिस द्वारा थाना कोसीर क्षेत्रांतर्गत में अवैध शराब बिक्री करने की मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर अलग अलग टीम द्वारा
कार्यवाही किया गया है ।

अलग अलग 05 लोगों से 177 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया जिसकी कीमत 18850 रूपये बताया गया जप्त कर सीलबंद कर कब्जा पुलिस में लिया गया ।मामला अजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपीगण को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा ज्यूडिशियल रिमाण्ड मे भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में गठीत टीम अधिकारी/कर्मचारी उप निरीक्षक जे.एस.ठाकुर सउनि सुनीता अजगल्ले, भगवती प्रसाद कुर्रे, मस्तराम कश्यप , कुंवर टोप्पो, लक्ष्मण पुरी गोस्वामी ,बृजमोहन कश्यप, प्रआर राजकुमार राज आरक्षक ओमचंद साहू, दिलीप तेन्दुवे,एकराम सिदार,पुरूषोत्तम राठौर,गजानंद स्वर्णकार, जीतराम यादव ,प्रहलाद चंद्रा, महिआर आरक्षक आरती गोस्वामी, सरोजनी गोंड एवं थाना कोसीर समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button