
“प्रखरआवाज@न्यूज”
स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक-05/08/2023(शनिवार) को प्रायमरी स्तर के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में ही वृक्षारोपण किया।सभी बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व को समझाया गया।इसी के साथ ही आज विद्यालय के बच्चों ने “ग्रीन डे” सेलेब्रेट किया।सभी बच्चे हरे रंग में सजे बड़े सुंदर लग रहे थे।इस ग्रीन डे को बच्चों ने रंगोली, पोस्टर मेकिंग, डांस, लीफ पेंटिंग, कविता,फैंसी ड्रेस आदि नानादि एक्टिविटी के माध्यम से सेलेब्रेट किया।सभी बच्चे अपने पर्यावरण के बारे में वृहद रूप से जानकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।अंत में संस्था के प्राचार्य जे. मिश्रा जी ने सभी बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा करने की बात कही।