
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक-02/08/2023(बुधवार) को छात्रसंघ चुनाव सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।विद्यालयीन स्तर पर छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया के वास्तविक स्वरूप को समझाने के लिए मतदान केंद्र, पोलिंग बूथ, मत पेटी, नकली मतपत्र, पीठासीन अधिकारी आदि शब्दों को जीवंत रूप दिया गया था।विद्यालयीन स्तर पर आयोजित इस मतदान एक्टिविटी में कक्षा-6वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं मतदान प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझा।शैक्षणिक सत्र के सफलता पूर्वक संचालन हेतु हेड बॉय, हेड गर्ल, सांस्कृतिक प्रभारी, क्रीड़ा प्रभारी, स्वच्छता प्रभारी, अनुशासन प्रभारी आदि पदों के लिए 6वीं से12वीं के विद्यार्थियों ने अपने-अपने मनपसंद छात्र नेताओं(उम्मीदवारों) को गोपनीय ढंग से अपना वोट दिया।आगामी शनिवार को सीलबंद मतपेटी को सभी उम्मीदवारों के समक्ष खोलकर मतगणना किया जाएगा तथा चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।अंत में संस्था के प्राचार्य जे. मिश्रा जी के द्वारा सभी छात्र मतदाताओं को उनके बहुमूल्य मत के महत्व के बारे में बताया गया।साथ ही आगामी मतदान में अपने आस-पास सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए जागरूक करने की बात कही।