SARANGARH

अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ में इंटर स्कूल क्रिकेट स्पर्धा का हुआ समापन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

बच्चों में सर्वांगीण विकास हेतु खेल जरूरी – स्नेहिल साहू एसडीओपी

सारंगढ़ न्यूज़ / स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में आज इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ।समापन समारोह में मुख अतिथि के रूप में मान. श्रीमती स्नेहिल साहू (एसडीओपी सारंगढ़) का शुभागमन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एसडीओपी स्नेहिल साहू ने कहां की जीवन में खेलों का बहुत महत्व है हमारे सर्वांगीण विकास में खेल बहुत ही जरूरी है। खेल प्रतियोगिताओं में जीत हार होती रहती है जीत हमारा मनोबल बनाती है तो हार से हमें सीखने और पुनः मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। आप सभी टीमों के खिलाड़ियों और छात्रों को मेरी शुभकामनाएं हैं।प्रतियोगिता के फाइनल में मल्टी परपस शास. विद्यालय सारंगढ़ और अशोका पब्लिक स्कूल के मध्य मुकाबला हुआ। जिसमें मल्टी परपस विद्यालय ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए विजेता का ताज अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट आलराउंडर, बेस्ट क्षेत्ररक्षक, मैन ऑफ द सीरीज के साथ – साथ प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का भी पुरस्कार दिया गया। विजेता व उप विजेता दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल भी दिया गया। इस सुभावसर पर संस्था के सीईओ श्री संजय भूषण पाण्डेय भी उपस्थित रहे। अंत में संस्था के प्राचार्य जे. मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button