अशोका विद्यालय में विज्ञान मेला व आनंद मेला हुआ सम्पन्न
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ अशोका विद्यालय में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान मेला व आनंद मेला का सफल आयोजन हुआ ।मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती निष्ठा पाण्डे तिवारी अपर कलेक्टर के शुभागमन से पूरा विद्यालय परिवार प्रफुल्लित हो रहा था। श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक,श्रीमती डीआर जांगड़े जिला शिक्षा अधि.,श्री राम कश्यप बीईओ, राजेश अग्रवाल,संजय अग्रवाल अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल, जे. मिश्रा एवं श्री बी.पी. देवांगन अशोका महा विद्यालय संचालक मंडल आदि महानुभावों के गरिमा मयी उपस्थिति से आज पूरा विद्यालय प्रांगण में हर्ष का माहौल व्याप्त रहा।
सर्वप्रथम पं.जवाहरलाल नेहरू व माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्षअतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि महोदया ने अपने उद्बोधन में बच्चों के मॉडलों को देखते हुए निकट भविष्य में सारंगढ़ से वैज्ञानिक बन कर निकलने की बात कही।सभी अतिथियों ने बच्चों के मॉडलों को देख व समझकर खूब तारीफ किया।काफी कम समय में बच्चों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में बहुत ही सुंदर मॉडलों को सबके सामने प्रस्तुत किया।साथ ही सभी बच्चों ने बहुत सारे खाद्य पदार्थों का भी स्टॉल लगाया था, गुपचुप, चाउमीन, मंचूरियन, भेल,समोसा, बड़ा, डोसा आदि खाद्य पदार्थों से आनंद मेला सजा हुआ था।सभी सम्माननीय पालकों ने जमकर खाद्य पदार्थों का भी लुत्फ उठाया।कुल्हड़ चाय के साथ भूत बंगला पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था।बच्चों के माता- पिताओं ने भी विविध खेलों में भाग लेकर कार्यक्रम की रोचकता को और बढ़ा दिया।खेल में विजेता बनने के बाद अपने ही बच्चों के हाथों पुरस्कार पाकर सभी पालक एक अलग ही आनंद से आनंदित व प्रफुल्लित नजर आ रहे थे।अंत में संस्था के प्राचार्य जे. मिश्रा जी ने सभी बच्चों को उनके अथक प्रयास को देखते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कियें ।