अशोक पब्लिक स्कूल में 4 जनवरी को “वार्षिकोत्सव हाइट्स” का होगा भव्य शुभारंभ
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की बहुत ही लोकप्रिय और प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था अशोका पब्लिक स्कूल अपने “वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हाइट्स” को लेकर भव्य तैयारिया में जुटी है। 4 जनवरी 2023 को दोपहर 1:00 बजे से स्कूल परिसर में हाइट्स वर्षिकों उत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ होगा जो 6 जनवरी तक चलेगा, जिसमें एक दिन नन्हे बच्चों भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन तो दूसरे दिन युवा छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन का समागम होगा। यहां यह बताना लाजिमी है की सारंगढ़ नगर की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी अशोका पब्लिक स्कूल आज शिक्षा, क्रीड़ा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर एक विश्वस्थ शैक्षणिक संस्था के रूप में आगे बढ़ रही है। संस्था के प्राचार्य ने स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं पालकों और सहयोगियों से बड़ी संख्या में उपस्थित की अपील भी की है।