आईएएस डी राहुल वेंकट सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के ओएसडी नियुक्त
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में ओएसडी की नियुक्ति से कांग्रेसियों में हर्ष
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में भूपेश सरकार के द्वारा ओएसडी की नियुक्ति ने पूरे जिले में हर्ष का माहौल नजर आया। चौक चौराहे में पटाखे फूटे मिठाईयां बटी। जहां-जहां भूपेश सरकार के वादे सारंगढ़ विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा कांग्रेसियो के प्रयासों की सराहना होने लगी तो दूसरी तरफ एक पार्टी के विघ्न विरोधी लोग मायूस दिखे।
गौरतलब हो कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पास लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी एवं जिलाध्यक्ष (ग्रमीण) अरुण मालाकार जी के द्वारा पूर्ण रूप से प्रयास किया गया था, जिससे कि आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अस्तित्व में आ गया, आज आईएएस डी.राहुल वेंकट पदस्थ होकर जिला के सभी कार्यालयों का संचालन करेंगे, ओएसडी की नियुक्ति की खबर लगते ही आज सारंगढ़ बस स्टैंड कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर फ़टाखे फोड़े मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष “अरुण मालाकार” ने कहा जिला के लिए हर संघर्ष याद है, शहीद नंद कुमार पटेल जी के साथ कांग्रेस के छोटे से बड़े नेताओं की मंशा घोषणा साकार हुए हैं, भूपेश है तो भरोसा है। भूपेश सरकार ने जब भी वादा किया है उसे निभाया है सारंगढ़ के प्रति हमेशा उनका स्नेह रहा है। विधायक श्रीमती “उत्तरी गणपत जांगड़े” ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा नवीन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की राह पर ओएसडी की नियुक्ति भूपेश सरकार के वादे का प्रमाण है। सारंगढ़ के लिए जिला निर्माण ओएसडी की नियुक्ति स्मरणीय रहेगा।
उक्त अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, सूरज तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी, संजय दुबे, पुरुषोत्तम साहू, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, गणपत जांगड़े, पवन अग्रवाल, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, श्रीमती सोनि अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, सुनीता विष्णु चंद्रा,मंजू आनन्द, प्रमोद मिश्रा, अजय बंजारे, भूपेंद्र ठाकुर, धीरज बहीदार, महेंद्र, गोलू अग्रवाल, शुभम बाजपेई, अशोक अग्रवाल, राम सिंह ठाकुर, चारू शर्मा, धनेंद्र साहू, मुकेश, बाबू यादव समस्त जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य पार्षद गण एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं कई संगठन गणमान्य जन मीडिया ने शुभकामनाएं प्रेषित की।