आईएएस श्री वासु जैन ने सारंगढ़ एसडीएम का पदभार ग्रहण किया
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का समय में पालन करना प्रथम प्राथमिकता – वाशु जैन आईएएस
सारंगढ़ बिलाईगढ़, न्यूज/ भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2021 बैच के आईएएस श्री वासु जैन ने सामान्य प्रशासन विभाग नवा रायपुर द्वारा किए गए नवीन पदस्थापना पर मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सारंगढ़ का पदभार ग्रहण किया है। श्री जैन पदभार संभालते ही अपने मातहत कर्मचारियों से परिचय लेकर प्रथम दिन ही प्रकरणों का निराकरण करने में जुट गए।
गौरतलब हो कि श्री जैन का पिछला पदस्थापना सहायक कलेक्टर बिलासपुर के रूप था। आईएएस वासु जैन पत्रकारों से चर्चा कर बताया कि आज मेरा पहला दिन है और मेरी प्राथमिकता होगी शासन प्रशासन के लंबे समय से लंबित प्रकरणों को जल्द पूर्ण करना, स्वस्थ्य स्वस्फूर्त और पारदर्शी कार्य प्रणाली के साथ आम जनता का सहयोग करना।