CHHATTISGARHSARANGARH

आईएमए सारंगढ़ ब्रांच की मीटिंग हॉटल श्रीओम में हुई सम्पन्न

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

आईएमए के विभिन्न जनसेवा गतिविधियों तथा जिले में स्वास्थ्य विस्तार पर हुई परिचर्चा

सारंगढ़ न्यूज़/ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) के सारंगढ़ ब्रांच की मीटिंग हॉटल श्रीओम में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के शुरुआत में सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सारंगढ़ के चिकित्सकों के द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया तथा बैठक में उपस्थित अन्य अतिथियों का स्वागत वल्टिन हेल्थ केयर के संचालक गुलाब साहू के द्वारा पुष्प गुच्छ और पुष्प हार के द्वारा किया गया।
बैठक में आईएमए के विभिन्न जनसेवा गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा जिले में स्वास्थ्य सेवा के विस्तार पर परिचर्चा की गई।संगठन के विस्तार और नवगठन के बारे में विचार विमर्श कर नवम्बर के अंतिम शनिवार को नए पदाधिकारियों का चुनाव किया जाना तय किया गया है।
सभी ने एकजुट होकर जन हित में मेडिकल कैम्प के आयोजन और उसमें अपनी निशुल्क सेवा देने का संकल्प लिया।
बैठक के दौरान जैव अपशिष्ट के निदान पर भी चर्चा किया गया तथा संयुक्त रूप से प्रयास किए जाने पर ज़ोर दिया।
मीटिंग में आए हुए सभी अतिथियों का आभार आईएमए (IMA) सारंगढ़ के सदस्यों के द्वारा किया गया।
मीटिंग में नवीन ज़िला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के समस्त चिकित्सकगण सम्मिलित हुए, जिसमें आईएमए (IMA) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घनशयाम अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजीव पूरकायस्थ,रायगढ़ से डॉ. मनीष बेरीवाल, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जे.एन. शुक्ला, डॉ. एम.के. मनहर, डॉ. आर. एल. सिदार, डॉ. बी. साय, डॉ. सुरेश कुमार खूँटे, डॉ. राकेश पटेल, डॉ. अनूप अग्रवाल, डॉ. राकेश साहू, डॉ. डी. डी. साहू, डॉ. अवधेश पाणिग्राही, डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव, डॉ. रामजी शर्मा, डॉ. अरोसिया, डॉ. भूषण खूँटे, डॉ. डहरिया आदि चिकित्सक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button