आखिर क्यों हो रही नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे की सराहना
“प्रखरआवाज@न्यूज”
प्रचंड गर्मी में जल स्तर के घटने के बाद शीतल जल का मिलना अमृत के बराबर
सुबह शाम दोपहर और देर रात तक लाइन लगाकर आमजन ले जा रहे शीतल जल
सारंगढ़ न्यूज़/ दिनोंदिन बढ़ती प्रचंड गर्मी और पानी के जलस्तर गिरने से नगरी क्षेत्रों में पानी की समस्या विद्यमान है वहीं दूसरी ओर नगर के मुख्य चौक चौराहे में नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे द्वारा लगाए गए वाटर कूलर लोगों को शीतल जल उपलब्ध करा रहे हैं। इस भीषण गर्मी में आमजन को शीतल जल मिलना मानो अमृत के बराबर है, मुख्य चौक चौराहे और सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ बीरपारा के वार्ड में मंच के नजदीक से लगा हुआ वाटर कूलर आसपास के आमजन और राहगीरों के लिए प्रचंड गर्मी में शीतल जल का मिलना वरदान साबित हो रहा है। जिसके लिए आम जनता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे की सराहना कर रही है।